जहानाबादः जिले में काको थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंबेडकर दलित महिला छात्रावास से दो दिन पहले घूमने के बहाने बाहर गई एक छात्रा फरार हो गई है. छात्रावास प्रशासन ने मामले में छात्रा के पुरुष मित्र को बुलाकर फरार छात्र को वापस बुलाने का दबाव देते हुए उसे बंधक बना लिया गया. इस दौरान बंधक बनाए गए युवक के साथ मारपीट भी की गई है.
पुलिस ने युवक को कराया मुक्त
वहीं, गुप्त सूचना के आधार पर एसपी ने काको पुलिस को भेज कर बंधक बनाए गए युवक को मुक्त कराया. इसके बाद उसे थाने लाकर उससे पूछताछ की जा रही है. बंधक युवक के बारे में बताया जाता है कि वह पटना के गौरीचक का रहने वाला है. युवती को हाजिर कराने के लिए उसे बंधक बनाकर उससे पूछताछ की जा रही थी.
'बहन से मिलने छात्रावास में आई थी युवती'
वहीं, मामले में छात्रावास प्रशासन की ओर से मामले की लीपा पोती की जा रही है. छात्रावास प्रशासन का कहना है कि गायब हुई लड़की छात्रावास में रहने वाली छात्रा नहीं है. एडीएम अवधेश मंडल ने बताया की वह छात्रावास में अपने बहन से मिलने आई थी. उसे जहानाबाद जाना था और वह चली गई. वहीं, युवक को बंधक बनाए जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि उसे पूछताछ के लिए बंधक बनाया गया था.