ETV Bharat / state

होमगार्ड बहाली प्रक्रिया: 27-28 की उम्र में किया था आवेदन, 40 पार में दे रहे हैं फिजिकल

author img

By

Published : Jul 16, 2022, 6:35 PM IST

10 से 11 साल की नौकरी के बाद जहां सरकारी नौकरी में लोगों को एक से दो प्रमोशन मिल जाता है, वहीं बिहार में एक बहाली की प्रक्रिया भी पूरी नहीं हुई है. 2011 में होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन (Home Guard Recruitment 2011) करने वाले आवेदकों की इन दिनों शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

होमगार्ड बहाली प्रक्रिया
होमगार्ड बहाली प्रक्रिया

जहानाबादः बिहार में सरकारी नौकरी (Government Jobs In Bihar) के लिए परीक्षा हो या रिजल्ट बिना विवाद और बिलंव के पूरा नहीं होता है. यह समस्या होमगार्ड की भर्ती हो या राज्य के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की भर्ती हो. सभी जगह कुछ न कुछ पेंच फंसा रहता है. सरकारी उदासीनता के बीच 2011 के होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया जहानाबाद जिले में एक कदम आगे बढ़ा (Home Guard Recruitment Process In Jehanabad) है. होमगार्ड भर्ती के लिए जहानाबाद के एरोड्राम स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा के बीच इन दिनों शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू की गई है.

पढ़ें- होमगार्ड परीक्षा में आधा दर्जन मुन्ना भाई गिरफ्तार, गुनाह किया कबूल

चयन समिति के निगरानी में चल रही है भर्ती प्रक्रियाः होमगार्ड भर्ती के लिए आए अभ्यर्थियों ने बताया कि वर्ष 2011 में होमगार्ड की बहाली को लेकर फार्म भरा था लेकिन 11 साल बाद यह बहाली की प्रक्रिया शुरू की गई है. वर्ष 2011 में उम्र 27-28 थी. अब 40 से ऊपर हो गया है. इसके बाद भी अभ्यर्थियों तैयारी कर बहाली में भाग लेने आये हैं. इनके जोश और जज्बे में कोई कमी नहीं है. फिजिकल परीक्षा की पूरी प्रक्रिया जहानाबाद एसपी दीपक रंजन (Jehanabad SP Deepak Ranjan) के साथ-साथ उप विकास आयुक्त परितोष कुमार की निगरानी में चल रही है. होमगार्ड बहाली को लेकर जिला स्तर पर बनाए गए चयन समिति के सभी सदस्य पुलिस स्टेडियम में मौजूद रहते हैं. चयन समिति के निगरानी में बहाली की सारी प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है.

दौड़ में सफल होना जरूरीः एरोड्राम स्टेडियम में हुलासगंज और जहानाबाद प्रखण्ड के आवेदकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा हो चुकी है. परीक्षार्थियों के परेशानी को देखते हुए एरोड्रम स्टेडियम में कई काउंटर बनाए गए हैं. उन काउंटरों पर ही परीक्षार्थियों को उनका नंबर आवंटित किया गया हैं. नंबर के आधार पर बहाली की प्रक्रिया होती है. 1600 मीटर की दौड़ में सफल होने के बाद ही प्रतिभागी अगले प्रतियोगिता जैसे लॉन्ग जंप, हाई जंप, गोला फेंक में भाग लेते हैं.

पढ़ें-बांका: 10 वर्षों से अधर में लटका है होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया, उम्र सीमा समाप्त होने के कगार पर

जहानाबादः बिहार में सरकारी नौकरी (Government Jobs In Bihar) के लिए परीक्षा हो या रिजल्ट बिना विवाद और बिलंव के पूरा नहीं होता है. यह समस्या होमगार्ड की भर्ती हो या राज्य के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की भर्ती हो. सभी जगह कुछ न कुछ पेंच फंसा रहता है. सरकारी उदासीनता के बीच 2011 के होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया जहानाबाद जिले में एक कदम आगे बढ़ा (Home Guard Recruitment Process In Jehanabad) है. होमगार्ड भर्ती के लिए जहानाबाद के एरोड्राम स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा के बीच इन दिनों शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू की गई है.

पढ़ें- होमगार्ड परीक्षा में आधा दर्जन मुन्ना भाई गिरफ्तार, गुनाह किया कबूल

चयन समिति के निगरानी में चल रही है भर्ती प्रक्रियाः होमगार्ड भर्ती के लिए आए अभ्यर्थियों ने बताया कि वर्ष 2011 में होमगार्ड की बहाली को लेकर फार्म भरा था लेकिन 11 साल बाद यह बहाली की प्रक्रिया शुरू की गई है. वर्ष 2011 में उम्र 27-28 थी. अब 40 से ऊपर हो गया है. इसके बाद भी अभ्यर्थियों तैयारी कर बहाली में भाग लेने आये हैं. इनके जोश और जज्बे में कोई कमी नहीं है. फिजिकल परीक्षा की पूरी प्रक्रिया जहानाबाद एसपी दीपक रंजन (Jehanabad SP Deepak Ranjan) के साथ-साथ उप विकास आयुक्त परितोष कुमार की निगरानी में चल रही है. होमगार्ड बहाली को लेकर जिला स्तर पर बनाए गए चयन समिति के सभी सदस्य पुलिस स्टेडियम में मौजूद रहते हैं. चयन समिति के निगरानी में बहाली की सारी प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है.

दौड़ में सफल होना जरूरीः एरोड्राम स्टेडियम में हुलासगंज और जहानाबाद प्रखण्ड के आवेदकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा हो चुकी है. परीक्षार्थियों के परेशानी को देखते हुए एरोड्रम स्टेडियम में कई काउंटर बनाए गए हैं. उन काउंटरों पर ही परीक्षार्थियों को उनका नंबर आवंटित किया गया हैं. नंबर के आधार पर बहाली की प्रक्रिया होती है. 1600 मीटर की दौड़ में सफल होने के बाद ही प्रतिभागी अगले प्रतियोगिता जैसे लॉन्ग जंप, हाई जंप, गोला फेंक में भाग लेते हैं.

पढ़ें-बांका: 10 वर्षों से अधर में लटका है होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया, उम्र सीमा समाप्त होने के कगार पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.