जहानाबादः जिले में इन दिनों लोगों पर भक्ति का रंग चढ़ा हुआ हैं. जहानाबाद के गांवों-कस्बों में यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में जहानाबाद के कल्पा खुर्द गांव में चार दिवसीय रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.
चार दिवसीय यज्ञ के आयोजन पर बनारस और वृंदावन से पंडित यहां पहुंचे हैं. इस दौरान सैकड़ों महिला और पुरुषों ने कलश यात्रा में भाग लिया और पुनपुन नदी से जल भरकर अनुष्ठान का शुभारंभ किया. यज्ञ करा रहे पंडित ने बताया कि इस यज्ञ से अन्न-जल के साथ ही शरीर निरोग रहता है. इस यज्ञ का एक विशेष महत्व है.
श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम
यज्ञ करा रहे लोगों का कहना है कि यज्ञ में आने वाले दूर-दराज के भक्तों के लिए यहां ठहरने और खाने पीने का पूरा इंतजाम किया गया है. इस दौरान श्रद्धालु प्रवचन, कथा और कलश यात्रा में भी शामिल होंगे.
विज्ञान में भी है यज्ञ का महत्व
यज्ञ हिंदू धर्म में प्राचीन भारत के आरंभिक ग्रंथों और वेदों में निर्धारित अनुष्ठानों पर आधारित उपासना पद्धति है. सभी लोग मिलकर यज्ञ में शामिल होते हैं और कथा-कीर्तन कर यज्ञ को सफल बनाते हैं. विज्ञान के अनुसार भी हवन वातावरण के लिए लाभकारी है. यज्ञ से निकलने वाले धुएं से स्वच्छ हवा के साथ स्वच्छ वातावरण मिलता है. साथ ही बीमारी फैलाने वाले कीटाणुओं का भी नाश होता है.