जहानाबाद: जिले में अनाज व्यवसायियों ने पुलिस पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए हड़ताल पर जाने की बात कही है. व्यापारियों का कहना है कि उनसे रुपयों की भी वसूली की जाती है.
पुलिस बेवजह करते हैं परेशान
इस संबंध में गल्ला व्यापारियों का कहना है कि वे लोग इस विकट परिस्थिति में भी लोगों तक अनाज और चावल की आपूर्ति करने में लगे हुए हैं. व्यापारियों का कहना है कि पुलिस अनाज लदे वाहनों को जन वितरण का अनाज बताकर बेवजह परेशान करती है. इसके साथ ही मुकदमा करने की धमकी देकर मोटी रकम की मांग की जाती है.
व्यापारी के बेटे के साथ मारपीट
अनाज व्यापारी के संघ उपेन्द्र कुमार ने बताया कि काको थाने की पुलिस ने गलत तरीके से गाड़ी को थाने में लगवा दिया है. इसके साथ हींग गोदाम को सील करने के साथ-साथ व्यापारी के बेटे के साथ मारपीट भी की गई है. उन्होंने कहा कि इस आपदा काल में आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को इस तरह परेशान किया जाना बिल्कुल गलत है. इस मामले में पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारियों को शीघ्र ही कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है.