जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद रेलवे स्टेशन के पास कनौदी गांव में बने रेलवे फाटक के पास एक मालगाड़ी से ट्रक की टक्कर हो गई है. जिससे ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार रेलवे गुमटी पर तैनात कर्मचारी की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है. रेलवे फाटक खुला रहने के दौरान ही मालगाड़ी रेलवे ट्रैक पर आ गई और उधर से ट्रक पार कर रहा था, जिसकी वजह से टक्कर हो गई. हालांकि इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर अपना गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है.
कैसे हुई दुर्घटना: वहीं ट्रक कहां का है यह रेल थाना की पुलिस पता करने में जुट गई है और रेलवे ट्रैक से उसे हटाने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि इस मामले में रेलवे के अधिकारी या रेल थाना की पुलिस के द्वारा अभी तक कुछ भी बताने से इनकार किया जा रहा है. स्थानीय लोगों की माने तो रेलवे गुमटी पर तैनात कर्मचारियों की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है.
पटना गया रेलवे ट्रैक पर आवागमन बाधित: लोगों का कहना है कि "अगर रेलवे फाटक लगा दिया जाता तो इस तरह की घटना नहीं होती. अचानक से जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर जब हम लोग घर से बाहर निकले तो देखे की ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है." अभी फिलहाल पटना गया रेलवे ट्रैक पर आवागमन बाधित है और रेल थाना की पुलिस ट्रक को हटाने के प्रयास में जुटी हुई है.
पढ़ें-VIDEO: जहानाबाद में शख्स ने चलती ट्रेन के आगे लगाई मौत की छलांग, CCTV में रिकॉर्ड हुई घटना
पढ़ें-जहानाबाद : पुलिसकर्मी ने अपनी जान की बाजी लगाकर यात्री की बचायी जान, देखें वीडियो