जमुईः इंटर में एडमिट कार्ड के लिए दो सौ रुपय मांगे जाने से नाराज छात्राओं ने जमुई के एसपीएस महिला कॉलेज (Girl Students Ruckus In SPS Women College) में जमकर हंगामा किया. साथ ही उन्होंने शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. छात्राओं का कहना है कि किसी भी कॉलेज में एडमिट कार्ड के लिए कोई रुपये नहीं मांगे जा रहे. फिर उनसे ऐसी डिमांड क्यों की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- RRB NTPC RESULT: रिजल्ट में गड़बड़ी से नाराज छात्रों ने आज फिर रोक दी है रेल की रफ्तार, बिहार शरीफ में रेलवे ट्रैक किया जाम
जमुई के एसपीएस महिला कॉलेज में इंटर की छात्राओं से एडमिट कार्ड (Two Hundred Rupees Demand For Admit Card) के नाम पर दो सौ रुपय मांगे गए. जिससे नाराज छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में हंगामा किया. बताया जाता है कि गुरुवार को शहर की पुरानी बाजार स्थित एसपीएस महिला कॉलेज में दर्जनों छात्राएं इंटरमीडिएट परीक्षा का एडमिट कार्ड लाने के लिए पहुंची थीं. जहां महाविद्यालय की प्रिंसिपल सुचिता उपाध्याय ने उनसे दो सौ रूपय एडमिट कार्ड लेने के बाद देने को कहा.
इस पर छात्राएं नाराज हो गईं और कहा कि स्कूल और कॉलेजों में इंटर का एडमिट कार्ड फ्री में दिया जाता है. लेकिन उनके कॉलेज में दो सौ रुपये मांगे जा रहे हैं, जो सही नहीं है. कॉलेज प्रशासन की इस डिमांड के बाद छात्राओं ने जमकर हंगामा किया और रुपये देने से इंकार कर दिया. नाराज छात्राएं महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंच गईं और इसकी शिकायत की.
ये भी पढ़ेंः आरा के डॉ नेमीचंद शास्त्री कन्या उच्च विद्यालय में छात्राओं का हंगामा, ये रही वजह
उधर, एसपीएस महिला महाविद्यालय की प्रिंसिपल ने बताया कि जिले का एकमात्र महिला कॉलेज होने के बावजूद न तो कोई जनप्रतिनिधि ना ही जिला प्रशासन की ओर से इस पर ध्यान दिया जा रहा है. जिससे महाविद्यालय की स्थिति काफी दयनीय हो गई है. विद्यालय में बिजली बकाया दो लाख से ज्यादा हो चुका है. विद्यालय को सुचारू रूप से चलाने के लिए छात्राओं से एडमिट कार्ड के नाम पर दो सौ रुपये की मांग की जा रही थी. जिसके एवज में उन्हें रसीद भी दी जा रही है, लेकिन छात्राएं नाराज हो गईं और हंगामा करने लगीं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP