जहानाबादः जिले में जैसे-जैसे बरसात के पानी से जलजमाव हो रहा है. वैसे-वैसे मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. पूरे देश में जहां एक तरफ कोरोना वायरस जैसी महामारी से आम जनता परेशान है. वहीं मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारी जिले में महामारी का रूप ले सकता है. जिससे लोगों को और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसके बावजूद भी नगर परिषद की ओर से दवाइयों का छिड़काव नहीं किया जा रहा है, ना ही फॉगिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है.
मच्छरों का प्रकोप
शहर में मच्छरों का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है और पूरा शहर इसकी चपेट में है. बरसात के मौसम में मच्छर से विभिन्न बीमारियों का खतरा भी बढ़ने की संभावना हो जाती है. वहीं, नगर परिषद की ओर से मच्छरों से निपटने के लिए फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाता है, पर उनकी तरफ से अब तक ऐसा नहीं किया गया. जिसके कारण मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं शहर से लेकर गांव तक ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कई वार्डों में जमा पानी
जलजमाव वाले क्षेत्र में मच्छरों के प्रकोप से पूरा शहर परेशान है. कई वार्डों में काफी जलजमाव है, इसके बावजूद भी नगर परिषद की ओर से इससे निपटने के लिए कोई व्यवस्था नहीं किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि लगातार इन दिनों जिले में वर्षा हो रही है. जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. कई जगह पर जलजमाव भी हो गया है. ऐसे में मच्छरों का प्रकोप और बढ़ रहा है, पर अब तक ना दवा का छिड़काव किया गया, ना ही फॉगिंग का.
नहीं किया जा रहा दवा का छिड़काव
गौरतलब है कि कई फॉगिंग मशीन नगर परिषद में खराब पड़े हुए हैं, सही से रखरखाव नहीं होने के वजह से ऐसे में नगर परिषद फॉगिंग मशीन का किस तरह से उपयोग करता है. इस बरसात में देखने वाली बात है.
फॉगिंग मशीन है खराब
वहीं, इस संबंध में कार्य पालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि कुछ मशीन है, जो खराब है उन्हें जल्द से जल्द ठीक करवा लिया जाएगा. जो मशीनें ठीक है, उससे फॉगिंग करवाया जाएगा और शहर में दवाइयों का भी छिड़काव किया जाएगा.