ETV Bharat / state

जहानाबाद में मोमबत्ती से लगी घर में आग, बच्चों समेत 5 लोग झुलसे

जहानाबाद में एक घर में मोमबत्ती जलाकर सोना लोगों को महंगा पड़ गया. देर रात सोते हुए मोमबत्ती से आग लग जाने के कारण घर में सोये पांच लोग झुलस कर घायल (Five people burnt in fire in Jehanabad ) हो गए. इनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

जहानाबाद में मोमबत्ती से लगी घर में आग
जहानाबाद में मोमबत्ती से लगी घर में आग
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 12:38 PM IST

Updated : Dec 1, 2022, 12:44 PM IST

जहानाबादः बिहार के जहानाबाद जिले में एक घर में आग लग (Fire broke out in house in Jehanabad ) गई. इससे घर में सोये पांच लोग झुलसकर घायल हो गए. झुलसने वालों में तीन बच्चो शामिल हैं. यह घटना जिले के काको थाना क्षेत्र के किशुनबीघा गांव की है. यहां एक परिवार को रात में मोमबत्ती जलाकर सोना काफी महंगा पड़ गया. मोमबत्ती से उसके घर में आग लग गई. यह घटना बुधवार की रात्रि की बताई जाती है.

ये भी पढ़ेंः जहानाबाद में गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, एक दर्जन लोग घायल

मोमबत्ती से लगी घर में आगः पीड़ित परिजन का कहना है कि हम लोग खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए थे. खाना खाने के समय ही मोमबत्ती जलाया था, लेकिन किसी कारण मोमबत्ती से घर में आग लग गई. जब हम लोग सो रहे थे तभी अचानक आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि पूरा घर जलना शुरू हो गया. उसी घर में बच्चे और हम लोग सोये हुए थे. इस कारण सब झुलस गए.

आसपास के लोगों के सहयोग से आग पर पाया काबूः आसपास के लोगों ने बताया कि कि जैसे ही चिल्लाने की आवाज घर से आने लगी हम लोग उसके घर में गए, तो देखा कि जिस कमरे में लोग सोए थे. उसी कमरे में आग लगी हुई है. किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया गया, लेकिन आग पर काबू पाते पाते काफी देर हो चुकी थी. इस कारण तीन बच्चे समेत 5 लोग झुलस गए. इसमें तीन की हालत गंभीर बताई जाती है.

सभी घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाजः आसपास के ग्रामीणों और वार्ड सदस्य ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. यहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है. इस आधुनिक युग में भी जहां घर-घर बिजली पहुंचाने की योजना सरकार द्वारा सफल हो गई है. फिर भी आज ग्रामीण क्षेत्रों में लोग मोमबत्ती का उपयोग कर रहे हैं. इस कारण कारण यह घटना हुई.

"मोमबत्ती बुझाकर हमलोग सो गए थे. इसके बाद कैसे आग लगी पता नहीं. बाद में बच्चे चिल्लाने लगे तो देखा आग लग गई थी. आग से पांच लोग झुलस गए. इसमें तीन बच्चे झुलस गए. शायद मोमबत्ती से गेट में आग लग गया था" - काजू देवी, पीड़िता

"मोमबत्ती जलाकर घर में चटाई पर लोग सोए थे. इसी में आग लग गया. मुझे सुबह पांच बजे सूचना दी गई की आग लग गई है. इसके बाद हमलोग जाकर सब को अस्पताल में भर्ती कराए" -अर्जुन ठाकुर, वार्ड सदस्य

जहानाबादः बिहार के जहानाबाद जिले में एक घर में आग लग (Fire broke out in house in Jehanabad ) गई. इससे घर में सोये पांच लोग झुलसकर घायल हो गए. झुलसने वालों में तीन बच्चो शामिल हैं. यह घटना जिले के काको थाना क्षेत्र के किशुनबीघा गांव की है. यहां एक परिवार को रात में मोमबत्ती जलाकर सोना काफी महंगा पड़ गया. मोमबत्ती से उसके घर में आग लग गई. यह घटना बुधवार की रात्रि की बताई जाती है.

ये भी पढ़ेंः जहानाबाद में गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, एक दर्जन लोग घायल

मोमबत्ती से लगी घर में आगः पीड़ित परिजन का कहना है कि हम लोग खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए थे. खाना खाने के समय ही मोमबत्ती जलाया था, लेकिन किसी कारण मोमबत्ती से घर में आग लग गई. जब हम लोग सो रहे थे तभी अचानक आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि पूरा घर जलना शुरू हो गया. उसी घर में बच्चे और हम लोग सोये हुए थे. इस कारण सब झुलस गए.

आसपास के लोगों के सहयोग से आग पर पाया काबूः आसपास के लोगों ने बताया कि कि जैसे ही चिल्लाने की आवाज घर से आने लगी हम लोग उसके घर में गए, तो देखा कि जिस कमरे में लोग सोए थे. उसी कमरे में आग लगी हुई है. किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया गया, लेकिन आग पर काबू पाते पाते काफी देर हो चुकी थी. इस कारण तीन बच्चे समेत 5 लोग झुलस गए. इसमें तीन की हालत गंभीर बताई जाती है.

सभी घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाजः आसपास के ग्रामीणों और वार्ड सदस्य ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. यहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है. इस आधुनिक युग में भी जहां घर-घर बिजली पहुंचाने की योजना सरकार द्वारा सफल हो गई है. फिर भी आज ग्रामीण क्षेत्रों में लोग मोमबत्ती का उपयोग कर रहे हैं. इस कारण कारण यह घटना हुई.

"मोमबत्ती बुझाकर हमलोग सो गए थे. इसके बाद कैसे आग लगी पता नहीं. बाद में बच्चे चिल्लाने लगे तो देखा आग लग गई थी. आग से पांच लोग झुलस गए. इसमें तीन बच्चे झुलस गए. शायद मोमबत्ती से गेट में आग लग गया था" - काजू देवी, पीड़िता

"मोमबत्ती जलाकर घर में चटाई पर लोग सोए थे. इसी में आग लग गया. मुझे सुबह पांच बजे सूचना दी गई की आग लग गई है. इसके बाद हमलोग जाकर सब को अस्पताल में भर्ती कराए" -अर्जुन ठाकुर, वार्ड सदस्य

Last Updated : Dec 1, 2022, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.