जहानाबाद: कोरोना संक्रमण से निजात पाने के लिए पहली खेप का 6340 डोज जिलाधिकारी नवीन कुमार के नेतृत्व में प्राप्त किया गया. जिलाधिकारी ने प्रसन्नाता व्यक्त करते हुए बताया कि पहली खेप का वैक्सीन प्राप्त हो गया है. 16 जनवरी से जिले के स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मियों, स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को दिया जाएगा.
पहली खेप पहुंची जहानाबाद
डीएम ने बताया कि 6340 डोज में 634 वाइल प्राप्त हुआ है, जो आईएलआर में सुरक्षित तरीके से रख दिया गया है. उन्होंने बताया कि जहानाबाद जिले को जो कोविशील्ड वैक्सीन प्राप्त हुआ है वो कोविड सेन्टर, सीरम इंस्टीट्यूट, पूना से निर्मित है. उक्त वैक्सीन को आईएलआर में 01 से 08 डिग्री के तापमान पर नियंत्रित कर रखा जाएगा.
सभी लोगों को दिया जाएगा वैक्सीन
डीएम ने बताया कि इस वैक्सीन का पहला डोज लगने के बाद उसी व्यक्ति को अगले 28 दिन के अंतराल पर दूसरा डोज दिया जाएगा. उन्होंने जिले वासियों को आश्वासन दिया है कि आप परेशान न हो यह डोज सभी लोगों को दिया जाएगा. जिससे कि कोरोना वायरस संक्रमण को मात दिया जा सके.