जहानाबाद: इस साल किसान दोहरी समस्याओं की मार झेल रहे हैं. किसान पहले से ही लॉकडाउन से परेशान हैं. अब भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि ने किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. इससे रबी फसल काफी बार्बद हुई हैं.
लॉकडाउन होने की वजह से गेहूं की फसलों की अभी तक कटाई नहीं हुई है. लॉकडाउन से कटाई के लिए मजदूर ही नहीं मिल रहे हैं. साथ ही हार्वेस्टर के ड्राइवर भी नहीं मिल रहे हैं. अब बेमौसम बारिश ने किसानों की समस्या को बढ़ा दिया है.
किसानों का कहना है कि बेमौसम बारिश होने के कारण पहले धान की फसल नष्ट हुई. अब हम लोग गेहूं की आस लगाए हुए थे, लेकिन ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश ने अब गेहूं की फसलों को भी बर्बाद कर दिया है. इस हालात में हम लोग के पास आत्महत्या करने के सिवा कोई उपाय नहीं है.
मदद के लिए लगा रहे हैं गुहार
किसानों ने कहा कि बारिश और ओलावृष्टि ने सब्जियों को नष्ट कर दिया है. लॉकडाउन होने के कारण पहले ही सब्जियां बाहर नहीं जाने की वजह से औने पौने भाव में बेच रहे थे, लेकिन अब ओलावृष्टि ने उस फसल को भी नष्ट कर दिया है. वहीं, किसान इस हालात में मदद के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं.