जहानाबाद: जिले के घोसी प्रखंड के लखावर में पैक्स के माध्यम से धान के लिए किसानों को खुले बाजार से ज्यादा कीमत देने की बात कही गई थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दरअसल, किसानों को पिछले 2 महीने से धान के लिए पैसे नहीं दिए गए है, जिससे किसान परेशान हैं.
कर्ज लेने को मजबूर किसान
पंचायत के 90 किसानों ने पैक्स के माध्यम से तकरीबन साढे 800 क्विंटल धान की बिक्री की थी. जहां डेढ़ महीने से अधिक गुजर गए मगर 7 किसानों को छोड़कर एक भी किसान को पैसे नहीं दिए गए हैं. जिससे वे अब अपने निजी कार्यों के लिए भी कर्ज लेने को मजबूर हैं. इसके अलावा वे कई दिनों से पैक्स अध्यक्ष और साक्षरता विभाग के अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन अधिकारी उनकी सुध नहीं ले रहे.
'15 से 20 दिन और लगेंगे पैसे मिलने में'
मामले पर पैक्स अध्यक्ष नागमणि सिंह ने बताया कि टारगेट कम होने की वजह से खाद्य निगम ने उनकी ओर से खरीदे गए धान का उठाव नहीं किया है. जिसकी वजह से किसानों को धान बेचने का पैसा नहीं मिल रहा है. ऐसे में पैसे मिलने में 15 से 20 दिन और लगेंगे.