जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. उत्पाद विभाग की टीम ने एक शराब तस्कर (Liquor Smuggling In Bihar) को 169 लीटर अंग्रेजी शराब के 19 कार्टन के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान रविंदर दास के रूप में हुई है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू (Liquor Ban In Bihar) होने के बाद भी शराब तस्कर और शराब कारोबारी अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं.
ये भी पढे़ं- थाने के चौकीदार का बेटा निकला शराब तस्कर, वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने दबोचा
गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापामारी: उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि महमदपुर गांव में एक शराब माफिया अंग्रेजी शराब का अवैध कारोबार कर रहा है. जिसके बाद जहानाबाद जिला पदाधिकारी रिची पांडे (Jehanabad DM Richie Pandey) के निर्देश पर उत्पाद विभाग टीम द्वारा एक छापामारी दल का गठन किया गया और शनिवार को उनके घर की घेराबंदी कर छापामारी अभियान चलाया गया. जिसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. शराब कारोबारी पुलिस की छापामारी को देखकर भागने की फिराक में था. लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
"काको थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में एक शराब माफिया अंग्रेजी शराब का कारोबार कर रहा है और इसके पास भारी मात्रा में शराब भी रखा हुआ है. और जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शराब की बिक्री का कारोबार कर रहा है".- अश्विनी कुमार, उत्पाद अधीक्षक
बड़े नेटवर्क का हो सकता है पर्दाफाश: पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी से पुछताछ की जा रही है कि उनके साथ कारोबार में कौन-कौन लोग शामिल हैं और उनका नेटवर्क कहां कहां काम कर रहा है. उत्पाद विभाग की टीम सभी बिंदुओं की जांच कर रही है. जिससे जल्द ही इस गिरोह में शामिल और भी लोगों का पता लगाकर बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा.
ये भी पढे़ं- बिहार के 'पुष्पा' को झारखंड पुलिस ने बॉर्डर पर दबोचा, दूध के कंटेनर में कर रहे थे शराब की तस्करी