जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में शराबी पति को उसकी पत्नी ने इसलिए गिरफ्तार करवा दिया क्योंकि वो घर पीकर आता था. वहीं नशेड़ी पति (Alcoholic Husband in Jehanabad) ने बताया कि वो घर थका-हारा आता था. इसलिए, थोड़ी सी पकर आता था. घर आने पर वो अपनी पत्नी को पैर दबाने को कहता था. उसी बात से नाराज होकर उसने पुलिस बुलाकर पकड़वा दिया. शराबी पति ने ये भी कहा कि अब वो आगे से शराब नहीं पिएगा. वहीं उसकी पत्नी ने कहा कि उसे कई बार शराब छोड़ने को कहा, तो तीन परिचितों से भी कहलवाया लेकिन उसका कुछ असर नहीं हुआ. वो चाहती है कि उसका पति शराब छोड़ दे.
पढ़ें-VIDEO: बीवी ने सब्जी लाने के लिए भेजा मार्केट, घर टुन्न होकर लौटा पति.. खूब हुआ ड्रामा
छपरा शराब कांड से फैली दहशत: बता दें कि हाल ही में छपरा में हुए शराब से मौतों के बाद ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं डरी सहमी हैं. अब उन्हें मंजूर नहीं कि उनके पति शराब पिए और कोई अनहोनी हो जाए. ऐसा ही मामला जहानाबाद जिले के कल्पा ओपी क्षेत्र के गोनसा गांव में देखने को मिला है. जहां महिला ने शराब पीकर घर आए पति को सबक सिखाने के लिए 112 नंबर पर फोन करके पुलिस से उसकी शिकायत की. पुलिस ने भी कारवाई करते हुए शराबी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
जेल से छूटा शराबी पति: सोमवार की देर रात पुलिस गांव पहुंची और महिला के पति को हिरासत में ले लिया. मामले की जानकारी के बाद जब आरती से इसके बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि उसका पति मनु शराब पीकर अक्सर हंगामा करता है, उसे सबक सिखाने के लिए उसने पुलिस को फोन कर दिया. वहीं मनु भी इस बात को स्वीकार करता है कि उसने थोड़ी सी शराब पी थी. हालांकि उसकी शिकायत यह भी है कि पत्नी उसकी सेवा नहीं करती है. फिलहाल फाइन देकर मनु वापस गांव पहुंच गया है लेकिन सुदूर गांव में इस तरह की घटना ने शराबियों के अंदर भय पैदा कर दिया है.
"मेरे पति मनु शराब पीकर अक्सर हंगामा करते हैं, उन्हें कई बार मैंने और दूसरे लोगों ने समझाने की कोशिश की है. हालांकि जब उन्होंने हमारी बात नहीं तो उन्हें सबक सिखाने के लिए पुलिस को फोन कर गिरफ्तार करवा दिया."- आरती, शिकायतकर्ता
पढ़ें-जहानाबाद में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई: 4 महिलाओं समेत 52 पियक्कड़ और तस्कर गिरफ्तार
बिहार में जहरीली शराब का खौफ: यूं तो बिहार में शराबबंदी लागू है लेकिन आम लोगों तक दारू की खेप आसानी से पहुंच रही है. पीने वालों के लिए घर-घर होम डिलेवरी हो रही है. महिलाएं शराबबंदी से खुश तो हैं लेकिन लीकर माफिया के बढ़ते जाल से परिजनों को लेकर चिंतित भी हैं. हाल के दिनों में शराब से हुई मौत पर सभी डरे हुए हैं. नशेड़ी पति की बीवी ने 112 नंबर पर फोन करके पति के शराब पीने की शिकायत की. सीएम नीतीश कुमार कहते हैं कि उन्होंने महिलाओं की मांग पर इस नंबर को जारी करने का फैसला लिया था. कई बार मंच से उन्होंने महिलाओं से शराब पीने वालों की जानकारी पुलिस को देने के लिए भी कहा है. इसी नंबर की सहायता से महिला ने अपने पति को भी सबक सिखाया है.