जहानाबाद: शहर के बैकुंठ नगर में 10 दिनों के अंदर लगभग दो दर्जन आवारा कुत्ते की मौत हो गयी. जिससे मोहल्ले वासी भयभीत है. वहीं, मामला सामने आने पर पशुपालन विभाग ने टीम गठित कर जांच करवा रही है. जांच में कुत्तों के पूर्वा वायरस से ग्रसित होने की बात कही जा रही है.
पर्वो वायरस से ग्रसित हो रहे हैं कुत्ते
जानकारी के मुताबिक बैकुंठ नगर में लगातार कई दिनों से कुत्तों की हो रही मौत से स्थानीय लोग भयभीत हैं. इसकी सूचना लोगों ने प्रशासन को दी. जिसके बाद पशुपालन विभाग ने डॉक्टर की एक टीम का गठन किया. गठित की गयी टीम मौके पर पहुंचकर जांच की. जांच में पाया गया कि पर्वो वायरस से ग्रसित होकर कुत्तों की मौत हो रही है. डॉक्टरों का कहना है कि इसके लिए कुत्तों को टीका लगाया जाएगा. इससे लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें- पिकअप वैन से 10 पशु बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
वहीं, जांच के बाद पशु चिकित्सकों ने बताया कि इस वायरस से सिर्फ कुत्ते ही संक्रमित होते हैं. आम लोगों को इससे कोई नुकसान एवं कोई बीमारी नहीं होती.