जहानाबाद: जिला अधिकारी नवीन कुमार ने बुधवार को व्यवसायिक संघ के साथ बैठक की. इस दौरान उद्योग धंधे को विकसित करने को लेकर चर्चा की गई. बैठक के दौरान जिला अधिकारी ने व्यवसायियों को नया व्यवसाय शुरू करने के लिए कहा.
व्यवसायी संघ के साथ बैठक
बता दें कि कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में बहुत लोग बेरोजगार हो गए हैं. उनका काम बंद हो गया है, जिस कारण मजदूर लौटकर अपने घर आ रहे हैं. जिला प्रशासन के द्वारा जिले में ही इन्हें रोजगार देने के उद्देश्य से बुधवार को जिला अधिकारी नवीन कुमार ने जिले के व्यवसायियों के साथ बैठक की. इसमें प्रवासी लोगों को रोजगार मुहैया कराने को लेकर भी बात हुई.
नए उद्योग के लिए जिला प्रशासन करेगा मदद
इस संबंध में जिला अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि युवा व्यवसायियों को आश्वासन दिया गया है कि अगर जिले में बड़े इंडस्ट्रीज लगाने के लिए लोग तैयार हैं तो जिला प्रशासन जमीन की समस्या को हल करने पर विचार कर सकता है. उन्होंने कहा कि उद्योग लगाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम पर भी काम किया जाएगा.