ETV Bharat / state

जहानाबाद में बच्चों को कोरोना वैक्सीन, फीता काटकर डीएम ने की अभियान की शुरुआत

बिहार में में 15-18 साल के बच्चों का टीकाकरण (Covid vaccination for 15-17 age group) आज से शुरू हो गया. इसी कड़ी में जहानाबाद में भी बच्चों को वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...

जहानाबाद में बच्चों को कोरोना वैक्सीन
जहानाबाद में बच्चों को कोरोना वैक्सीन
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 1:24 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 5:49 PM IST

जहानाबादः बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण मामले के बीच सोमवार को 15 साल से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत ( COVID Vaccination for Children in Jehanabad ) की गई. इसके साथ ही सभी जिलों में भी बच्चों को टीका लगना शुरू हो गया है. बिहार के जहानाबाद में भी डीएम हिमांशु कुमार रॉय (DM Himanshu Kumar Roy) ने इस अभियान की शुरुआत की.

ये भी पढ़ेंः Corona Vaccination: IGIMS में बच्चों के टीकाकरण अभियान का CM नीतीश ने किया शुभारंभ

देशभर में 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. इसकी अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं. इस अभियान के तहत जहानाबाद जिले में डीएम हिमांशु कुमार रॉय ने भी सोमवार को 15 से 18 साल के उम्र के बच्चों के टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. इस दौरान डीएम ने कहा कि अभी यह शुरुआत राज्य संपोषित बालिका विद्यालय से की गई है. इस मौके पर डीएम के साथ स्थानीय विधायक सुदय यादव भी मौजूद रहे.

''आगे इसे प्रखंड स्तर पर भी चालू किया जाएगा और धीरे-धीरे शहर के अन्य जगहों पर भी अभियान चलाया जाएगा. आने वाले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से बच्चों को बचाने के लिए टीका जरूरी है, ताकि बच्चे सुरक्षित रहें.'' - हिमांशु कुमार रॉय, डीएम, जहानाबाद

बता दें कि जहानाबाद जिले में 7 टीका केंद्र बनाए गए हैं. सभी प्रखंड में टीका केंद्र बनाए गए हैं. इसी के साथ सभी केन्द्रों पर टीका लगवाने के बच्चों में उत्साह देखा जा रहा है. इस दौरान बच्चों ने सभी से कोरोना का टीका लेने की अपील की.

ये भी पढ़ें- Corona Vaccination: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बच्चे भी शामिल, पटना में बनाए गए 87 वैक्सीनेशन सेंटर

बता दें कि कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 15 से 18 साल के 83.46 लाख बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जाना है. बिहार में बच्चों का वैक्सीनेशन करने के लिए 2,801 सेशन साइट तैयार किए गए हैं. राज्य स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी के मुताबिक सर्वाधिक वैक्सीनेशन सेशन साइट गया में बनाए गए हैं, जहां 243 वैक्सीनेशन सेशन साइट हैं. स्वास्थ्य विभाग का साफ निर्देश है कि बच्चों का वैक्सीनेशन सेंटर बड़ों के वैक्सीनेशन सेंटर से अलग बनाया जाए. जानकारी के मुताबिक बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर जिलों को अलग-अलग जोन में बांटा गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जहानाबादः बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण मामले के बीच सोमवार को 15 साल से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत ( COVID Vaccination for Children in Jehanabad ) की गई. इसके साथ ही सभी जिलों में भी बच्चों को टीका लगना शुरू हो गया है. बिहार के जहानाबाद में भी डीएम हिमांशु कुमार रॉय (DM Himanshu Kumar Roy) ने इस अभियान की शुरुआत की.

ये भी पढ़ेंः Corona Vaccination: IGIMS में बच्चों के टीकाकरण अभियान का CM नीतीश ने किया शुभारंभ

देशभर में 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. इसकी अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं. इस अभियान के तहत जहानाबाद जिले में डीएम हिमांशु कुमार रॉय ने भी सोमवार को 15 से 18 साल के उम्र के बच्चों के टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. इस दौरान डीएम ने कहा कि अभी यह शुरुआत राज्य संपोषित बालिका विद्यालय से की गई है. इस मौके पर डीएम के साथ स्थानीय विधायक सुदय यादव भी मौजूद रहे.

''आगे इसे प्रखंड स्तर पर भी चालू किया जाएगा और धीरे-धीरे शहर के अन्य जगहों पर भी अभियान चलाया जाएगा. आने वाले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से बच्चों को बचाने के लिए टीका जरूरी है, ताकि बच्चे सुरक्षित रहें.'' - हिमांशु कुमार रॉय, डीएम, जहानाबाद

बता दें कि जहानाबाद जिले में 7 टीका केंद्र बनाए गए हैं. सभी प्रखंड में टीका केंद्र बनाए गए हैं. इसी के साथ सभी केन्द्रों पर टीका लगवाने के बच्चों में उत्साह देखा जा रहा है. इस दौरान बच्चों ने सभी से कोरोना का टीका लेने की अपील की.

ये भी पढ़ें- Corona Vaccination: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बच्चे भी शामिल, पटना में बनाए गए 87 वैक्सीनेशन सेंटर

बता दें कि कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 15 से 18 साल के 83.46 लाख बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जाना है. बिहार में बच्चों का वैक्सीनेशन करने के लिए 2,801 सेशन साइट तैयार किए गए हैं. राज्य स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी के मुताबिक सर्वाधिक वैक्सीनेशन सेशन साइट गया में बनाए गए हैं, जहां 243 वैक्सीनेशन सेशन साइट हैं. स्वास्थ्य विभाग का साफ निर्देश है कि बच्चों का वैक्सीनेशन सेंटर बड़ों के वैक्सीनेशन सेंटर से अलग बनाया जाए. जानकारी के मुताबिक बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर जिलों को अलग-अलग जोन में बांटा गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 3, 2022, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.