ETV Bharat / state

जहानाबाद: विधानसभा चुनाव को लेकर DM-SP ने की बैठक, सुरक्षा व्यवस्था पर हुई चर्चा - विधानसभा चुनाव की तैयारी

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, चुनाव को सफल बनाने और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है.

jehanabad
जहानाबाद
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 2:49 PM IST

जहानाबाद: जिले के समाहरणालय के सभाकक्ष में विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचित अधिकारी सह डीएम नवीन कुमार ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. बैठक में बताया कि जहानाबाद विधानसभा में 15 उम्मीदवार, घोसी विधानसभा में 11 उम्मीदवार और मखदुमपुर विधानसभा में 9 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं. जिले में तीनों विधानसभा क्षेत्र मिलाकर 35 उम्मीदवार नाम वापसी के बाद रह गए हैं.

चुनाव को लेकर बैठक
डीएम ने कहा कि जहानाबाद विधानसभा में कुल 2 लाख 96 हजार 961 मतदाता हैं जबकि घोसी विधानसभा में 2 लाख 60, 884 मतदाता और मखदुमपुर विधानसभा में 2 लाख 41,266 मतदाता हैं. जिले में कुल मतदाता की संख्या 7 लाख 99 हजार है और तीनों विधानसभा क्षेत्र में 1080 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिले में 33 महिला मतदान केंद्र बनाया गया है. महिला मतदान केंद्र पर महिला कर्मियों की ही नियुक्ति की जाएगी. आरक्षी अधीक्षक मीनू कुमारी ने बताया कि 16 से 14 लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई की गई है. सीसीए के अंतर्गत तीन लोगों पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि जिले में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. अब ऐसे व्यक्ति को चिन्हित कर गिरफ्तारी करने का आदेश दिया गया है. डीएम ने अपील की है कि जिले में भयमुक्त होकर शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान करें. किसी तरह की भी कोई सूचना अगर प्राप्त होता है तो उसे आवश्य बताएं. गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई किया जाएगा.

गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर कार्रवाई
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी उम्मीदवारों को आपराधिक सूचना निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार तीन बार प्रकाशित करना है. प्रथम सूचना नाम वापसी के 4 दिनों के अंदर, दूसरी सूचना नाम वापसी के 5 दिन के अंदर, तीसरी सूचना नाम वापसी के 9वें दिन या चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तक प्रकाशित करना है. जो अभ्यर्थी निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करेंगे उन पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने अपील किया कि 28 तारीख को अधिक से अधिक संख्या में मतदान में भाग लें. इसके लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण और भय मुक्त वातावरण में चुनाव कराने की सारी तैयारियां पूरी कर लीं हैं.

जहानाबाद: जिले के समाहरणालय के सभाकक्ष में विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचित अधिकारी सह डीएम नवीन कुमार ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. बैठक में बताया कि जहानाबाद विधानसभा में 15 उम्मीदवार, घोसी विधानसभा में 11 उम्मीदवार और मखदुमपुर विधानसभा में 9 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं. जिले में तीनों विधानसभा क्षेत्र मिलाकर 35 उम्मीदवार नाम वापसी के बाद रह गए हैं.

चुनाव को लेकर बैठक
डीएम ने कहा कि जहानाबाद विधानसभा में कुल 2 लाख 96 हजार 961 मतदाता हैं जबकि घोसी विधानसभा में 2 लाख 60, 884 मतदाता और मखदुमपुर विधानसभा में 2 लाख 41,266 मतदाता हैं. जिले में कुल मतदाता की संख्या 7 लाख 99 हजार है और तीनों विधानसभा क्षेत्र में 1080 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिले में 33 महिला मतदान केंद्र बनाया गया है. महिला मतदान केंद्र पर महिला कर्मियों की ही नियुक्ति की जाएगी. आरक्षी अधीक्षक मीनू कुमारी ने बताया कि 16 से 14 लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई की गई है. सीसीए के अंतर्गत तीन लोगों पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि जिले में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. अब ऐसे व्यक्ति को चिन्हित कर गिरफ्तारी करने का आदेश दिया गया है. डीएम ने अपील की है कि जिले में भयमुक्त होकर शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान करें. किसी तरह की भी कोई सूचना अगर प्राप्त होता है तो उसे आवश्य बताएं. गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई किया जाएगा.

गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर कार्रवाई
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी उम्मीदवारों को आपराधिक सूचना निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार तीन बार प्रकाशित करना है. प्रथम सूचना नाम वापसी के 4 दिनों के अंदर, दूसरी सूचना नाम वापसी के 5 दिन के अंदर, तीसरी सूचना नाम वापसी के 9वें दिन या चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तक प्रकाशित करना है. जो अभ्यर्थी निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करेंगे उन पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने अपील किया कि 28 तारीख को अधिक से अधिक संख्या में मतदान में भाग लें. इसके लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण और भय मुक्त वातावरण में चुनाव कराने की सारी तैयारियां पूरी कर लीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.