ETV Bharat / state

जहानाबाद में ट्राई साइकिल नहीं मिली तो बिफरे दिव्यांग, विरोध में पटना-गया NH किया जाम - दिव्यांगों को ट्राई साईकिल का वितरण

जहानाबाद में दिव्यांगों को ट्राई साईकिल का वितरण होना था, लेकिन नहीं हो सका. जिसके बाद विरोध में दिव्यांगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. बाद में सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बूझाकर जाम खत्म करवाया. पढ़िये पूरी खबर.

जहानाबाद में दिव्यांगों का प्रदर्शन
जहानाबाद में दिव्यांगों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 8:05 PM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में दिव्यागों ने प्रदर्शन किया (Divyang Protest In Jehanabad). जिलेभर से आए दिव्यांग जनों ने ट्राइ साईकिल नहीं मिलने से नाराज होकर पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग (एनएच 83) को टाउन हॉल के समीप जाम कर दिया. जाम की वजह से इस रास्ते से गुजरने वाली सैकड़ों गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और जाम की स्थिति हो गई. सड़क जाम की सूचना मिलते ही नगर थानेदार निखिल कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर जाम खत्म कराया.

ये भी पढ़ें-दूसरे दिन भी पटना में सफाई कर्मियों का प्रदर्शन, मांगें पूरी नहीं होने तक हड़ताल की चेतावनी

ट्राई साइकिल नहीं मिलने से दिव्यांग नाराज: नगर थानेदार ने सड़क पर प्रदर्शन कर रहे लोगों से जानना चाहा कि आखिर किस वजह से मुख्य सड़क मार्ग को जाम किया गया है. दिव्यांग जनों ने बताया कि सोमवार के दिन जिलेभर से तमाम दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल के लिए बुलाया गया था. सभी लोग दूर-दराज से काफी मुश्किल से जहानाबाद समाहरणालय पहुंचे. लेकिन किसी को भी ट्राई साइकिल का वितरण नहीं किया गया और न ही कुछ भी बताया गया. जिसके बाद दिव्यांगों ने अपने हक के लिए सड़क जाम कर दिया.

नगर थाने की पुलिस ने सड़क जाम कराया खत्म: दिव्यांगों ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कार्यालय से सूचना मिली थी कि 14 तारीख को सभी लोगों के बीच टाउन हॉल में ट्राई साइकिल का वितरण किया जाएगा, लेकिन जब सब लोग यहां आए तो साइकिल नहीं मिला और न ही यहां पर कोई अधिकारी मौजूद मिले. इसी के विरोध में दिव्यांगजनों ने प्रदर्शन कर दिया. बाद में पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया तब जाकर सड़क पर यातायात शुरू हुआ.

ये भी पढ़ें-JAP कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन, विशेष राज्य का दर्जा, MSP की गारंटी सहित 5 मांगों को लेकर प्रदर्शन

ये भी पढ़ें-पटना में आशा कार्यकर्ताओं ने निकाला आक्रोश मार्च, स्वास्थ्य कर्मचारी का दर्जा और 21 हजार वेतन की मांग

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में दिव्यागों ने प्रदर्शन किया (Divyang Protest In Jehanabad). जिलेभर से आए दिव्यांग जनों ने ट्राइ साईकिल नहीं मिलने से नाराज होकर पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग (एनएच 83) को टाउन हॉल के समीप जाम कर दिया. जाम की वजह से इस रास्ते से गुजरने वाली सैकड़ों गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और जाम की स्थिति हो गई. सड़क जाम की सूचना मिलते ही नगर थानेदार निखिल कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर जाम खत्म कराया.

ये भी पढ़ें-दूसरे दिन भी पटना में सफाई कर्मियों का प्रदर्शन, मांगें पूरी नहीं होने तक हड़ताल की चेतावनी

ट्राई साइकिल नहीं मिलने से दिव्यांग नाराज: नगर थानेदार ने सड़क पर प्रदर्शन कर रहे लोगों से जानना चाहा कि आखिर किस वजह से मुख्य सड़क मार्ग को जाम किया गया है. दिव्यांग जनों ने बताया कि सोमवार के दिन जिलेभर से तमाम दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल के लिए बुलाया गया था. सभी लोग दूर-दराज से काफी मुश्किल से जहानाबाद समाहरणालय पहुंचे. लेकिन किसी को भी ट्राई साइकिल का वितरण नहीं किया गया और न ही कुछ भी बताया गया. जिसके बाद दिव्यांगों ने अपने हक के लिए सड़क जाम कर दिया.

नगर थाने की पुलिस ने सड़क जाम कराया खत्म: दिव्यांगों ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कार्यालय से सूचना मिली थी कि 14 तारीख को सभी लोगों के बीच टाउन हॉल में ट्राई साइकिल का वितरण किया जाएगा, लेकिन जब सब लोग यहां आए तो साइकिल नहीं मिला और न ही यहां पर कोई अधिकारी मौजूद मिले. इसी के विरोध में दिव्यांगजनों ने प्रदर्शन कर दिया. बाद में पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया तब जाकर सड़क पर यातायात शुरू हुआ.

ये भी पढ़ें-JAP कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन, विशेष राज्य का दर्जा, MSP की गारंटी सहित 5 मांगों को लेकर प्रदर्शन

ये भी पढ़ें-पटना में आशा कार्यकर्ताओं ने निकाला आक्रोश मार्च, स्वास्थ्य कर्मचारी का दर्जा और 21 हजार वेतन की मांग

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.