ETV Bharat / state

जहानाबाद : जिला पदाधिकारी ने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर की बैठक - Covid-19 Vaccination

जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने 16 जनवरी से प्रारंभ की जाने वाली कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण की तैयारी को लेकर जिला स्तर पर वरीय पदाधिकारियों और अन्य पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को समीक्षा बैठक की. इस बैठक में डीएम ने कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

jehanabad
जिला पदाधिकारी ने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर की बैठक
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 9:14 AM IST

जहानाबाद: जिला पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में एक बैठक आयोजित की गई. यह बैठक कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने हेतु टास्क फोर्स के सदस्यों और जिले के पदाधिकारियों के साथ कोविड-19 टीकाकरण को लेकर की गयी.

बैठक में कई निर्देश दिए गए
बैठक में जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि वैक्सीन का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए ताकि आम जन टीकाकरण अभियान में शामिल हो सके. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों और टास्क फोर्स के सदस्यों को पावर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए विस्तार से बताया गया.

इस बेठक में पावर प्वाईंट प्रजेंटेशन में टीकाकरण कक्ष, ऑवजर्वेशन कक्ष, टीकाकरण टीम के गठन के साथ-साथ विभिन्न पदाधिकारियों के दायित्व के बारे में बताया गया. साथ ही टीकाकरण के समय किस प्रकार से सावधानी बरतनी है, उसकी जानकारी भी विस्तार से दी गई. टीकाकरण में आने वाले वेस्ट मैनेजमेंट के निष्पादन के बारे में भी बताया गया.

''हमारे जिले के साथ -साथ हमारा राज्य और देश विगत दस माह से कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहा है. कोविड-19 से निजात पाने के लिए हमें अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त कर सुरक्षित तरीके से वैक्सीन देना होगा. आप सभी को कार्य योजना तैयार कर सभी को वैक्सीन देना होगा. स्वास्थ्य केंद्रों पर बैठने की व्यवस्था, साफ सफाई की व्यवस्था, समय-समय पर सेनेटाइजेशन का कार्य, मास्क की व्यवस्था, प्रतिक्षा कक्ष में सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए टीकाकरण हेतु उपस्थित लोगों के बैठने की व्यवस्था, जगह-जगह पर कुड़ादान की व्यवस्था अवश्य होनी चाहिए''.-नवीन कुमार, जिला पदाधिकारी

अतिरिक्त पुलिस बल की होगी तैनाती
बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी को निर्देश दिया कि आप आपस में समन्वय स्थापित कर अच्छे से कार्य करें. सभी टीकाकरण वाले स्वास्थ्य केन्द्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. वहां अनावश्यक लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा. समय-समय पर सेनेटाइज किया जाएगा. साथ ही सदर अस्पताल में वेबकास्टिंग भी किया जाएग. जहां- जहां टीकाकरण का कार्य 16 जनवरी से प्रारंभ होगा, वहां जिला पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जाएगा, ताकि टीकाकरण का कार्य अच्छे से सम्पन्न हो सके.

जहानाबाद: जिला पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में एक बैठक आयोजित की गई. यह बैठक कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने हेतु टास्क फोर्स के सदस्यों और जिले के पदाधिकारियों के साथ कोविड-19 टीकाकरण को लेकर की गयी.

बैठक में कई निर्देश दिए गए
बैठक में जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि वैक्सीन का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए ताकि आम जन टीकाकरण अभियान में शामिल हो सके. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों और टास्क फोर्स के सदस्यों को पावर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए विस्तार से बताया गया.

इस बेठक में पावर प्वाईंट प्रजेंटेशन में टीकाकरण कक्ष, ऑवजर्वेशन कक्ष, टीकाकरण टीम के गठन के साथ-साथ विभिन्न पदाधिकारियों के दायित्व के बारे में बताया गया. साथ ही टीकाकरण के समय किस प्रकार से सावधानी बरतनी है, उसकी जानकारी भी विस्तार से दी गई. टीकाकरण में आने वाले वेस्ट मैनेजमेंट के निष्पादन के बारे में भी बताया गया.

''हमारे जिले के साथ -साथ हमारा राज्य और देश विगत दस माह से कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहा है. कोविड-19 से निजात पाने के लिए हमें अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त कर सुरक्षित तरीके से वैक्सीन देना होगा. आप सभी को कार्य योजना तैयार कर सभी को वैक्सीन देना होगा. स्वास्थ्य केंद्रों पर बैठने की व्यवस्था, साफ सफाई की व्यवस्था, समय-समय पर सेनेटाइजेशन का कार्य, मास्क की व्यवस्था, प्रतिक्षा कक्ष में सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए टीकाकरण हेतु उपस्थित लोगों के बैठने की व्यवस्था, जगह-जगह पर कुड़ादान की व्यवस्था अवश्य होनी चाहिए''.-नवीन कुमार, जिला पदाधिकारी

अतिरिक्त पुलिस बल की होगी तैनाती
बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी को निर्देश दिया कि आप आपस में समन्वय स्थापित कर अच्छे से कार्य करें. सभी टीकाकरण वाले स्वास्थ्य केन्द्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. वहां अनावश्यक लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा. समय-समय पर सेनेटाइज किया जाएगा. साथ ही सदर अस्पताल में वेबकास्टिंग भी किया जाएग. जहां- जहां टीकाकरण का कार्य 16 जनवरी से प्रारंभ होगा, वहां जिला पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जाएगा, ताकि टीकाकरण का कार्य अच्छे से सम्पन्न हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.