जहानाबाद: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. घाटों पर सफाई के साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. वहीं, इस बार घाटों पर मधुबनी पेंटिंग भी दिखाई देगी. मधुबनी पेंटिंग से दर्शाया गया है कि श्रद्धालु किस तरह से छठ पूजा कर रहे हैं. पूरा घाट रंग-बिरंगे रंगों से रंगा जा रहा है.
दीवारों पर दर्शायी गयी पेंटिंग
छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से जिले में विभिन्न घाटों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, इस बार जिला प्रशासन के तरफ से दरधा जमुना तट, प्रसिद्ध संगम ठाकुरबाड़ी घाटों पर मधुबनी पेंटिंग को भी दिखाया जाएगा. बाहर से आए कलाकारों की तरफ से दीवारों पर पेंटिंग करके दर्शाया गया है कि किस तरह से श्रद्धालु छठ पूजा कर रहे हैं.
व्रतियों के लिए की गई है तमाम व्यवस्था
घाटों को रंग बिरंगे रंगों से रंगा भी जा रहा है. छठ व्रतियों के लिए तमाम व्यवस्था किये गये हैं. वहीं, जिला प्रशासन ने अपील किया है कि बेफिक्र होकर उल्हास के साथ छठ पूजा मनाएं. जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार शहर के घाटों पर सफाई और जरूरी सुविधाओं के इंतजाम को लेकर लगातार सक्रिय हैं.
![jehanabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4914190_jehanabad.bmp)
घाटों पर मौजूद रहेगी SDRF की टीम
सामाजिक स्तर से भी छठ घाटों की सफाई को लेकर कई जगह पर लोग रुचि ले रहे हैं. वहीं, मुकेश कुमार ने बताया कि ठाकुरबाड़ी घाट पर छठ पर्व के लिए परेशानी को रोकने के लिए तमाम व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है. एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है. साथ ही घाटों पर डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे. घाटों पर रोशनी के साथ ही बैरिकेटडिंग की भी व्यवस्था की गई है.