जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद रेलवे कॉलोनी से पुलिस (Recovered Died Body In Jehanabad) ने एक शव बरामद किया है. कॉलोनी के नाले से अज्ञात शव बरामद किये जाने से आसपास के लोग दहशत में हैं. रविवार के दोपहर में स्थानीय लोगों ने नाले में एक मृत व्यक्ति के शव को देखा. उसके बाद लोगों ने रेलवे थाने को सूचना दी. रेलवे थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को नाले से निकलवाया.
यह भी पढ़ें- मोतिहारी में शराब तस्करों के बीच गैंगवार, 2 की संदिग्ध हालत में मौत
स्थानीय रेलवे कॉलोनी के लोगों के द्वारा बताया गया कि जहानाबाद रेलवे स्टेशन कॉलोनी परिसर के नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखा गया. उसके बाद रेलवे पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने आकर शव को बरामद करने के बाद नगर थाने को सूचना दिया. शव की बरामदगी होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. रेलवे कॉलोनी में शव को स्थानीय लोगों के द्वारा देखा गया. मौके पर दोनों पुलिस ने पहुंचकर अज्ञात शव की शिनाख्त करने में जुट गईं. दोनों पुलिस की संयुक्त जांच के बाद भी उस व्यक्ति के शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- सिवान: लापता नाबालिग बच्ची का शव कुआं से बरामद, पिता ने जताई हत्या की आशंका
पुलिस का कहना है कि इस व्यक्ति का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. जिले के सभी थानों को इस व्यक्ति की फोटो भेज कर पहचान कराई जाएगी. आसपास के लोग इस व्यक्ति की हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी ने इस व्यक्ति की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि इस व्यक्ति की मौत कैसे हुई. फिलहाल इस मामले पर पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द इस मामले की जांच करेंगे. जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP