जहानाबादः जिले में 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना बिशनुगंज ओपी क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के पास की है. मृतक की पहचान गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के भतू बीघा गांव निवासी मंतोष कुमार के रूप में हुई है.
दोस्त पर हत्या का आरोप
दरअसल सोमवार की शाम गांव के ही एक युवक ने मंतोष को घर से बुलाकर ले गया. जिसके बाद वह लौटकर घर नहीं आया. सुबह लोगों ने गांव के बधार में उसका शव देखा. जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. शव मिलने की सूचना पर उसके परिजन भी पहुंचे. शव देखते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. इसी बीच पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची.
पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
पुलिस ने जब शव को पोस्टमॉर्टम के लिए उठाना चाहा तो लोगों ने इसका विरोध कर दिया. लोगों का कहना था कि पहले आरोपी की गिरफ्तारी हो, उसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम होगा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौते के कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. दोषियों का बख्शा नहीं जाएगा.