ETV Bharat / state

Jehanabad Crime News: ठेकेदार पर अंधाधुंध फायरिंग, पेट और सिर में गोली लगने से मौत

जहानाबाद में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. नगर थाना अंतर्गत लोकनगर इलाके में घर लौटने के दौरान घात लगाए बैठे अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर ठेकेदार को मौत के घाट उतार दिया. कत्ल के बाद वहां से हवाई फायरिंग करते हुए बदमाश मौके से फरार हो गए. पढे़ं पूरी खबर...

जहानाबाद में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या
जहानाबाद में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : May 9, 2023, 7:36 AM IST

Updated : May 9, 2023, 7:47 AM IST

जहानाबाद में ठेकेदार की हत्या

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. थाना क्षेत्र अंतर्गत लोकनगर इलाके में शादी के निमंत्रण को पूरा करने के बाद घर वापस लौटते हुए ठेकेदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Contractor Shot Dead In Jehanabad) कर दी गई. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. साथ में मौजूद साथी पर भी अपराधियों ने हमला करने की कोशिश की. लेकिन वह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- firing in nalanda: नूरसराय थाना क्षेत्र में संपत्ति विवाद में चली गोली, महिला सहित चार घायल

ठेकेदार पर ताबड़तोड़ गोलीबारी: यह घटना शहर के लोक नगर मोहल्ले की है. सोमवार की रात करीब 12 बजे ठेकेदार चंदन कुमार अपने रिश्तेदार के यहां से शादी के निमंत्रण के बाद वापस लौटकर घर आ रहा था. जैसे ही अपने मकान वाले गली में पहुंचा. वैसे ही पहले से घर के पास घात लगाए अपराधियों ने चंदन कुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में कई गोली चंदन को पेट और सिर में लगी है. जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

"अपने बुआ के घर से शादी के निमंत्रण के बाद लौटकर अपने घर में आ रहे थे. तभी घर के नीचे अंधेरे गली में पहले से ही मौजूद एक लड़का निकला और इनके उपर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा. ये वहां से भागने लगे और वह इनपर गोलीबारी करते चला गया. लगभग चार से पांच गोली लगा है." : शेखर कुमार, दोस्त

दोस्त ने भागकर बचाई जान: निमंत्रण से वापस आने के दौरान ठेकेदार चंदन के साथ उसका दोस्त शेखर भी साथ ही था. अपराधियों ने उस पर भी हमला किया लेकिन वह वहां से भागकर अपनी जान बचा ली. उसने आसपास के लोगों ने मदद की गुहार लगाते हुए जोर-जोर से चिल्लाने लगा. आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग अपने घर से बाहर निकले. वहां लोगों ने देखा कि चंदन कुमार लहूलुहान होकर गिरा हुआ है.

मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने ठेकेदार चंदन को मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार अपराधी अंधाधुंध फायरिंग करते हुए वहां से फरार हुआ है. इधर इस घटना की सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. आसपास के लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है.

जहानाबाद में ठेकेदार की हत्या

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. थाना क्षेत्र अंतर्गत लोकनगर इलाके में शादी के निमंत्रण को पूरा करने के बाद घर वापस लौटते हुए ठेकेदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Contractor Shot Dead In Jehanabad) कर दी गई. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. साथ में मौजूद साथी पर भी अपराधियों ने हमला करने की कोशिश की. लेकिन वह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- firing in nalanda: नूरसराय थाना क्षेत्र में संपत्ति विवाद में चली गोली, महिला सहित चार घायल

ठेकेदार पर ताबड़तोड़ गोलीबारी: यह घटना शहर के लोक नगर मोहल्ले की है. सोमवार की रात करीब 12 बजे ठेकेदार चंदन कुमार अपने रिश्तेदार के यहां से शादी के निमंत्रण के बाद वापस लौटकर घर आ रहा था. जैसे ही अपने मकान वाले गली में पहुंचा. वैसे ही पहले से घर के पास घात लगाए अपराधियों ने चंदन कुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में कई गोली चंदन को पेट और सिर में लगी है. जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

"अपने बुआ के घर से शादी के निमंत्रण के बाद लौटकर अपने घर में आ रहे थे. तभी घर के नीचे अंधेरे गली में पहले से ही मौजूद एक लड़का निकला और इनके उपर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा. ये वहां से भागने लगे और वह इनपर गोलीबारी करते चला गया. लगभग चार से पांच गोली लगा है." : शेखर कुमार, दोस्त

दोस्त ने भागकर बचाई जान: निमंत्रण से वापस आने के दौरान ठेकेदार चंदन के साथ उसका दोस्त शेखर भी साथ ही था. अपराधियों ने उस पर भी हमला किया लेकिन वह वहां से भागकर अपनी जान बचा ली. उसने आसपास के लोगों ने मदद की गुहार लगाते हुए जोर-जोर से चिल्लाने लगा. आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग अपने घर से बाहर निकले. वहां लोगों ने देखा कि चंदन कुमार लहूलुहान होकर गिरा हुआ है.

मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने ठेकेदार चंदन को मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार अपराधी अंधाधुंध फायरिंग करते हुए वहां से फरार हुआ है. इधर इस घटना की सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. आसपास के लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है.

Last Updated : May 9, 2023, 7:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.