जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में दो व्यक्तियों पर चाकू से हमला (Crime in Jehanabad) हुआ है. जिले के राजाबाजार मुहल्ले में अपराधियों ने दो लोगों को चाकू मारकर जख्मी कर दिया है. जिसके बाद आसपास के लोगों ने दोनों जख्मी हुए लोगों को आनन-फानन में जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल व्यक्तियों से पूछताछ की. उसके बाद मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- Vaishali: बदमाशों ने होटल व्यवसायी को गोली मारकर किया लहूलुहान, एक की मौत
फल विक्रेता पर किया चाकू से वार: दरअसल यह पूरा मामला जहानाबाद के राजाबाजार इलाके का है. जहां बीते सोमवार की रात करीब 12.00 बजे पांच अपराधी पिस्तौल और चाकू (extortion in jehanabad) लेकर राजाबाजार के फल मंडी में पहुंचे. वहां उन अपराधियों ने फल-बिक्री करने वाले दुकान पर मौजूद कर्मियों से मालिक के बारे में पूछा. जब दुकान पर बैठे मुंशी और मजदूरों ने बताया कि मालिक यहां नहीं रहते हैं. उसके बाद अपराधी पैसे की मांग करने लगे.
जब मजदूर और मुंशी ने पैसे देने से इनकार कर दिया तब अपराधियों ने गुस्से में दोनों कर्मियों पर चाकू से वार कर दिया और मजदूर के पास रखे 2000 रुपए भी लूटकर फरार हो गया. वहीं इस हादसे के बाद घायलों ने अपने मालिक को सारी बातों की जानकारी दी.
सुरक्षा व्यवस्था देने की मांग: फल व्यापारियों का कहना है कि हम लोगों से पहले भी रंगदारी की मांग की गई थी. हमलोग रंगदारी के पैसे देने में सक्षम नहीं होने के कारण नहीं दे पाते थे. व्यापारी अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन को बाजार समिति में सुरक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें- मधेपुरा में सगे भाई की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद में लड़ रहे दो भाईयों को गए थे समझाने