जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद में दो महिला को ग्रामीणों ने पीटा और उस पर डायन होने का आरोप लगाया. यह घटना घोसी थाना क्षेत्र की है. पीड़ित दोनों महिला आपस में सास-बहू है. पिटाई से बुरी तरह जख्मी हुई बहू को प्राथमिक उपचार के बाद जहानाबाद सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें : डायन का आरोप लगाकर दबंगों ने महिला के साथ की मारपीट, 4 लोग गंभीर रूप से घायल
घर में घुसकर सास-बहू की पिटाई : घटना के संबंध में जख्मी सास ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गांव के ही एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. इसके बाद से लोगों ने मेरी बहू पर आरोप लगाया कि यह डायन है इसी के चलते गांव के युवक की दुर्घटना में मौत हो गई. इसी बात को लेकर के आज हम दोनों सास बहू जब घर पर अकेले थे, तब ग्रामीणों ने डायन का आरोप लगाकर पहले तो गाली गलौज की. जब गाली गलौज का हम दोनों सास बहू ने विरोध किया तो घर में घुसकर हम दोनों को बुरी तरह पीटा गया.
बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया : घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी सास और बहू को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए बहु को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहानाबाद सदर अस्पताल में इलाज कर रहे हैं डॉक्टरों की टीम ने बताया कि घायल बहू को को गंभीर चोट लगी है. इस कारण उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.