ETV Bharat / state

Jehanabad News: दवा दुकान के लाइसेंस पर नर्सिंग होम.. बिना डिग्रीधारी डॉक्टर के होता था ऑपरेशन.. 4 पकड़ाये - अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई

जहानाबाद में अवैध रूप से कई नर्सिंग होम चलाए जा रहे हैं. शनिवार को एसडीओ ने एक निजी नर्सिंग होम में छापेमारी की तो इसका खुलासा हुआ. उस नर्सिंग होम को दवा दुकान का लाइसेंस मिला था. उसी के नाम पर हॉस्पिटल चलाया जा रहा था. पढ़ें, पूरी खबर.

Jehanabad News
Jehanabad News
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 7:14 PM IST

जहानाबादः जहानाबाद शहर में अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ जिला प्रशासन कार्रवाई कर रही है. शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी ने शहर के कनौदी स्थित एक निजी क्लीनिक पर छापा मारा. अनुमंडल पदाधिकारी ने नर्सिंग होम की बारीकी से जांच की एवं वहां मौजूद कर्मियों एवं चिकित्सकों से कागजात की मांग की. नर्सिंग होम के संचालक द्वारा किसी तरह के कागजात नहीं दिखाया गया. बता दें कि कुछ दिन पूर्व इस हॉस्पिटल में एक महिला की मौत हुई थी जिसके कारण काफी हंगामा भी हुआ था.

इसे भी पढ़ेंः Jehanabad News: अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्र का भंडाफोड़, यहां बताया जाता था बच्चे का लिंग, लाखों रुपये बरामद

"इन लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लगातार प्रशासन द्वारा अवैध रूप से हॉस्पिटल चलाने वालों के खिलाफ छापामारी की जा रही है. इसके बाद भी अवैध नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा था"- मनोज कुमार, एसडीओ, जहानाबाद

डिग्री धारी डॉक्टर नहींः बता दें कि इस हॉस्पिटल में डायलिसिस, ऑपरेशन जैसे सर्जिकल कार्य भी धड़ल्ले से किया जा रहा था. लेकिन, कोई भी डिग्री धारी डॉक्टर इस हॉस्पिटल में नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार इस हॉस्पिटल को किसी तरह का लाइसेंस भी निर्गत नहीं किया गया था. इसके पास दवा का लाइसेंस है. इसी के नाम पर हॉस्पिटल चला रहा था. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

मरीजों की जान से खिलवाड़ः गौरतलब हो कि जिले में अवैध रूप से कई नर्सिंग होम चलाए जा रहे हैं जिससे मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. लेकिन किसी के जान की परवाह किए बिना फर्जी तरीके से नर्सिंग होम संचालक अपने गोरख धंधे में लगे हुए हैं. दवा दुकान के लाइसेंस के नाम पर हॉस्पिटल चलाया जा रहा था. निजी क्लीनिक में छापेमारी के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.

जहानाबादः जहानाबाद शहर में अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ जिला प्रशासन कार्रवाई कर रही है. शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी ने शहर के कनौदी स्थित एक निजी क्लीनिक पर छापा मारा. अनुमंडल पदाधिकारी ने नर्सिंग होम की बारीकी से जांच की एवं वहां मौजूद कर्मियों एवं चिकित्सकों से कागजात की मांग की. नर्सिंग होम के संचालक द्वारा किसी तरह के कागजात नहीं दिखाया गया. बता दें कि कुछ दिन पूर्व इस हॉस्पिटल में एक महिला की मौत हुई थी जिसके कारण काफी हंगामा भी हुआ था.

इसे भी पढ़ेंः Jehanabad News: अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्र का भंडाफोड़, यहां बताया जाता था बच्चे का लिंग, लाखों रुपये बरामद

"इन लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लगातार प्रशासन द्वारा अवैध रूप से हॉस्पिटल चलाने वालों के खिलाफ छापामारी की जा रही है. इसके बाद भी अवैध नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा था"- मनोज कुमार, एसडीओ, जहानाबाद

डिग्री धारी डॉक्टर नहींः बता दें कि इस हॉस्पिटल में डायलिसिस, ऑपरेशन जैसे सर्जिकल कार्य भी धड़ल्ले से किया जा रहा था. लेकिन, कोई भी डिग्री धारी डॉक्टर इस हॉस्पिटल में नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार इस हॉस्पिटल को किसी तरह का लाइसेंस भी निर्गत नहीं किया गया था. इसके पास दवा का लाइसेंस है. इसी के नाम पर हॉस्पिटल चला रहा था. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

मरीजों की जान से खिलवाड़ः गौरतलब हो कि जिले में अवैध रूप से कई नर्सिंग होम चलाए जा रहे हैं जिससे मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. लेकिन किसी के जान की परवाह किए बिना फर्जी तरीके से नर्सिंग होम संचालक अपने गोरख धंधे में लगे हुए हैं. दवा दुकान के लाइसेंस के नाम पर हॉस्पिटल चलाया जा रहा था. निजी क्लीनिक में छापेमारी के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.