जहानाबादः प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत गांव की महिलाओं को गैस चूल्हा और एक एलपीजी सिलेंडर दिया जाता है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का उद्देश्य गांव के गरीब परिवार की महिलाओं को धुएं में खाना पकाने से आजादी दिलाना और लकड़ी तोड़ने के लिए जंगल जाने की झंझट से मुक्ति दिलाना था. लेकिन, यह योजना जहानाबाद जिले में बहुत प्रभावी ढंग से लागू नहीं हो पाया. दरअसल जहानाबाद जिले में सूखी लकड़ी इकट्ठा करने के दौरान दो परिवारों के बीच मारपीट करने की खबर सामने आयी है.
इसे भी पढ़ेंः Jehanabad News: मोबाइल चोर को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ा, पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले
क्या है मामलाः जहानाबाद जिले परसबीघा थाना क्षेत्र के कोरमा गांव में सूखी जलावन की लकड़ी के विवाद को लेकर गांव के दो परिवारों के लोगों के बीच जमकर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चले हैं. कोरमा गांव में जलावन की लकड़ी में हुए मामूली विवाद में गांव के दो परिवार आपस में भीड़ गए. बात इतनी बढ़ गई की दोनों तरफ से लाठी डंडे से जमकर मारपीट की गयी. बताया जाता है कि इसके बाद जमकर रोड़े बाजी भी की गई.
पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तारः इस घटना के बाद पीड़ित परिवार के द्वारा स्थानीय थाना की पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलने के बाद परस बीघा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. प्रारंभिक जांच के बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर थाना लेते आयी. पुलिस ने बयाया कि दो परिवारों के बीच मारपीट का मामला है. जांच की जा रही है.
पांच महिलाएं घायलः इस घटना में एक पक्ष की तीन महिलाओं के घायल होने की सूचना है. जिसका इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से भी दो महिलाओं के घायल होने की सूचना है. दोनों महिलाओं का इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.