जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं रहा. दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं. जहानाबाद में कुछ अपराधी गैस एजेंसी मालिक से 80 हजार रुपया लूटकर फरार हो गये. लूट की सूचना मिलने पर पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इस घटना में कौन-कौन अपराधी शामिल हैं. बहरहाल, इस घटना से व्यवसायी वर्ग में दहशत है.
इसे भी पढ़ेंः Siwan Jewellery Shop Loot : 7 हथियार बंद.. 7 मिनट और 70 लाख की लूट, देखें लूट का LIVE VIDEO
कैसे हुई लूटः जहानाबाद मां कमला गैस एजेंसी में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. मां कमला गैस एजेंसी घोसी थाना क्षेत्र के घोसी गांव से पूरा नहर किनारे के पास है. इसके मालिक सोमवार दोपहर करीब 2 बजे 80 हजार रुपया लेकर बैंक जा रहे थे. जैसे ही गैस एजेंसी के गेट पर पहुंचे तीन अपराधी आया और उनके माथे पर हथियार सटा दिया. उनसे 80 हजार रुपये लूट कर उत्तर की दिशा की ओर फरार हो गया.
"तीन अपराधी कपड़ा से चेहरा ढके हुए थे. हथियार सटाकर पैसा लूट लिया. फिर पैदल ही चलते बने. कुछ अपराधी मोटरसाइकिल लगाकर आगे खड़े थे. वे लोग वहां से मोटरसाइकिल बैठकर फरार हो गये."- पिंटू कुमार, गैस एजेंसी के मालिक
पुलिस कर रही जांचः घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस का कहना था कि गैस एजेंसी में कुछ अपराधी द्वारा लूट की घटना की सूचना उन्हें मिली थी. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी कौन थे.