जहानाबाद: घोसी विधानसभा क्षेत्र के लखावर हाई स्कूल के मैदान में भाकपा-माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने पार्टी प्रत्याशी रामबली यादव के समर्थन में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार बिहार में परिवर्तन की लहर है.
तानाशाह की है सरकार
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि बदलो सरकार-बदलो बिहार के साथ इस चुनाव में हम चले हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार तानाशाह की सरकार है. नीतीश कुमार तानाशाह की तरह शासन चला रहे हैं. 15 साल में बिहार में एक भी उद्योग लगाने का काम नहीं किया है.
जनता को ठगने का काम
डबल इंजन की सरकार ने सिर्फ बिहार की जनता को ठगने का काम किया है. इस प्रजातंत्र में अधिकार मांगने पर शिक्षक आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता. रसोईया इत्यादि लोगों पर नीतीश सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए आंदोलन को लाठी के बल पर कुचलने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि किसी भी आंदोलनकारी से उनके प्रतिनिधियों ने बिहार सरकार ने वार्ता नहीं की है. इससे प्रतीत होता है कि यह सरकार तानाशाह सरकार है. इस सरकार में भ्रष्टाचारी-अफसरशाही हावी है.
बिहार में परिवर्तन की लहर
विकास के नाम पर लूट मची हुई है. हमारे गठबंधन से एनडीए के लोग घबराए हुए हैं और आपस में ही इन लोगों में फूट पड़ गई है. दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि मैं जहां-जहां भी जनसभा को संबोधित करने जा रहा हूं. देखने से प्रतित हो रहा है कि बिहार में परिवर्तन की लहर चल रही है. तानाशाही सरकार जाना लगभग तय है.
मजदूरों के साथ अत्याचार
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि जिस तरह पिछले साल जनादेश लेकर घोसी की जनता को अपमान किया गया है. वह नहीं होगा. उन्होंने कहा कोविड-19 में चुनाव तो नहीं चाहते थे. लेकिन यह सरकार चुपके से चुनाव कराकर फिर सत्ता पर काबिज होना चाहती थी. जिस तरह से प्रवासी मजदूरों के साथ सरकार ने अत्याचार किया है, इसका सबक जनता इस चुनाव में सिखाने वाली है.
सरकारी संपत्ति का निजीकरण
केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी की सरकार सारी सरकारी संपत्ति को निजीकरण करने में लगी है. जिसकी वजह से आम जनता को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. किसान विरोधी बिल लाकर किसान को लाचार और विवश बना दिया है.
कई नेता रहे मौजूद
मोदी की सरकार बड़े-बड़े पूंजी पतियों को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही है. इस सभा को भाकपा माले के प्रत्याशी रामबली यादव, राजद के नेता राम दीप यादव, भाकपा माले के नेता बुंदेली प्रसाद इत्यादि कई लोगों ने संबोधित किया.