जहानाबादः जिले में कामगार यूनियन के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान यूनियन के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इनका प्रदर्शन नगर के स्टेशन रोड से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन में तब्दील हुआ.
'मजदूरों को किया जा रहा है लाभ से वंचित'
यूनियन मंडल अध्यक्ष विरेंद्र ठाकुर ने बताया कि निर्माण मजदूरों के समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है. इससे निर्माण मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि 1996 में जो निर्माण मजदूर कानून बना था आज उसका कोई उपयोग नहीं किया जा रहा है. मजदूर नियोजन के लिए जितनी भी योजनाएं बनी हैं सभी योजनाएं कार्यालयों में धूल फांक रही है. निर्माण मजदूरों का निबंधन भी नहीं किया जा रहा है. इसके साथ ही जो पंजीकृत मजदूर हैं उनको भी लाभ से वंचित किया जा रहा है.
यह भी पढ़े- पटनाः कार्यपालक पदाधिकारी के तानाशाही रवैये से कर्मचारी खफा, बैठे धरने पर
क्या हैं इनकी मांगें-
- प्रखंड में शिविर लगाकर मजदूरों का निबंधन किया जाए
- शिविर में जमा आवेदनों का तत्काल निष्पादन किया जाए
- सीमेंट लोडिंग और अनलोडिंग मजदूर को भी भवन निर्माण श्रमिक में शामिल किया जाए
यूनियन के मंडल अध्यक्ष विरेंद्र ठाकुर ने कहा कि आज के प्रदर्शन में जिलाधिकारी के समक्ष अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है, तो हम लोग सड़क पर उतरकर विशाल प्रदर्शन करेंगे.