जहानाबाद: जिले में जलजीवन हरियाली के तहत कई पोखरों का निर्माण किया जा रहा है. घोसी प्रखंड के देहुनी गांव में लगभग 66 लाख की लागत से पोखर का निर्माण कराया जा रहा है. हाल में ही जिलाधिकारी ने बैठक कर जल जीवन हरियाली के तहत हो रहे कार्य की गति को तेज करने का निर्देश दिया था. इसी निर्देश का पालन करते हुए जिले में तालाब की खुदाई की जा रही है.
तालाबों का हो रहा निर्माण
काको के अमथुआ, घोसी के लखावर में तालाब का निर्माण कराया जा रहा है. इससे इस लॉकडाउन में कई लोगों को रोजगार भी मिल रहा है. तालाबों का निर्माण जिन गांवों में कराया जा रहा है, उम्मीद है उन गांवों का वाटर लेवल भी ठीक रहेगा. उन इलाके में जल संकट भी नहीं रहेगा. वहीं, दूसरी ओर किसानों को सिंचाई के लिए पानी भी उपलब्ध हो पाएगा. गर्मी के दिनों में पशुओं को भी पानी पीने के लिए नहीं मिल पाता है. तालाब निर्माण होने से पशुओं को भी पीने का पानी आसानी से मिल पाएगा.
तालाब निर्माण की हो रही निगरानी
तालाब में मछली पालन होगा. जिससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा. इसीलिए बरसात के पहले सभी तालाब का निर्माण कर लेने का आदेश जिलाधिकारी ने सभी कॉन्टेक्टर को दिया है. लघु सिंचाई के पदाधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि तालाब के निर्माण की लगातार निगरानी करते रहें. इसमें किसी भी तरह की कमी को तुरंत दुरुस्त कराएं. उनका आदेश है कि कार्य में कहीं भी कोई कोताही नहीं बरती जाए.