जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद में बीडीओ और ग्रामीणों में नोकझोंक का मामला सामने आया है. दरअसल, घोसी प्रखंड के शाहपुर पंचायत ठाकुर स्थान गांव में कचरा प्रबंधन शेड का पंचायत की ओर से निर्माण कराया जा रहा था. ग्रामीणों ने इस निर्माण कार्य का विरोध करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए जब घोसी के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार वहां पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की तो ग्रामीण उनसे भी उलझ गए.
ये भी पढ़ें : Jehanabad News: RJD विधायक सुदय यादव के खिलाफ ग्रामीणों में नाराजगी, सड़क निर्माण मामले में फर्जी केस वापस कराने की मांग
ग्रामीणों ने बताया श्मशान घाट की जमीन : इस मामले पर पंचायत के मुखिया का कहना है कि यह जमीन सरकारी है और अंचलाधिकारी द्वारा इस पर एनओसी भी निर्गत किया गया है. उसके बाद निर्माण कार्य कराया जा रहा है, लेकिन ग्रामीण निर्माण कार्य का विरोध कर रहे हैं. मुखिया ने बताया कि इसके पूर्व भी कार्य प्रारंभ किया गया था, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण कार्य नहीं हो सका. जब शनिवार को कार्य प्रारंभ किया गया तो ग्रामीण विरोध करने लगे.
बीडीओ की बात भी नहीं माने ग्रामीण : वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यह जमीन शमशान घाट की है. इसलिए हमलोग इस जमीन पर कचरा शेड नहीं बनने देंगे. विवाद बढ़ता देख मामले को समझने के लिए घोसी के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार पहुंचे और कहा कि सरकार के द्वारा हर पंचायत में कचरा प्रबंधन शेड बनाया जा रहा है. इसलिए सरकारी जमीन है. इस जमीन पर शेड बनने दीजिए. बीडीओ की बात सुनकर ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में इस जगह पर कचरा शेड नहीं बनने देंगे.
"सरकारी जमीन पर कचरा प्रबंधन शेड का निर्माण किया जा रहा है. सीओ ने इसके लिए एनओसी भी दे दी है. फिर भी ग्रामीण यहां शेड निर्माण नहीं होने दे रहे हैं". - ललित प्रसाद, मुखिया, शाहपुर पंचायत