जहानाबाद: नगर परिषद के कार्यालय में एक बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन होने के कारण वार्ड के विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा नहीं की गयी थी और कई महीनों से विकास कार्य बंद थे. इसी को लेकर रविवार को समीक्षा बैठक की गयी.
13 बिंदुओं पर समीक्षा बैठक
नल-जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना इत्यादि जो सरकार की ओर से नगर परिषद के वार्ड की ओर से कार्य किया जा रहा है. उसकी समीक्षा की गई. विकास गति को तेज करने के उद्देश्य जैसे घर-घर में शौचालय वार्ड पार्षदों की ओर से अपने क्षेत्र में जो समस्या है, उस योजनाओं को भी चयनित किया जाएगा. लगभग 13 बिंदुओं पर समीक्षा बैठक किया गया.
जनहित की समस्याओं को निराकरण
इस बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी ने लोगों को सरकार की ओर से चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी भी दी गयी. बार परिषदों को बताया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में जनहित से समस्याओं को निराकरण के लिए परिकलन बनवाने का काम किया जाए और जो भी वार्ड पार्षदों ने अपने वार्ड की समस्या को इस बैठक में रखा और जरूरी समझा गया कि उसे वार्ड की ओर से पारित भी किया गया.