जहानाबाद: जिले के भाकपा माले पार्टी कार्यालय में पार्टी के नेताओं ने एक पुस्तक विमोचन किया. इस मौके पर प्रदेश से आए पार्टी के कई वरिय नेताओं समेत सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
'आंखों देखी' है पुस्तक का नाम
पुस्तक की जानकारी देते हुए पार्टी के नेताओं ने कहा कि इस किताब में जन-जन की वेदना लिखी हुई है. जिले में हुए कई विभत्स घटनाओं का भी जिक्र इस पुस्तक में है. इसका नाम 'आंखों देखी' रखा गया है. क्योंकि इसमें आंखों देखी घटना का जिक्र है.
केंद्र सरकार पर बोला हमला
मंहगाई और बेरोजगारी पर सरकार पर हमला बोलते हुए पार्टी के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की पोल खुल चुकी है. सरकार अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं कर पाई है. किसान को फसल और उसकी क्षती पुर्ती के लिए किया वादा खोखला निकला. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. सरकार अन्य मुद्दे को लेकर जनता को गुमराह करने में लगी हुई है.
'जनता के हाथों तक पहुंचाएंगें पुस्तक'
एनआरसी के मुद्दे पर बोलते हुए पार्टी के नेताओं ने कहा कि आज सरकार एनआरसी लागू करने की बात कह रही है. उन्होंने कहा कि इस देश मे इसको लागू करने की कोई आवश्यकता है. सरकार को देश की चिंता नहीं है. जनता के आखों में धुल झोंका जा रहा है. इसके लिए जनता को जागरुक करने के लिए इस पुस्तक को जन-जन के हाथों तक पहुंचाया जाएगा.