जहानाबादः जिला के भाजपा युवा मोर्चा कार्यसमिति की एक निजी रेस्ट हाउस में बैठक हुई. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने शिरकत की. बैठक में जिले के भाजपा युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने लोगों से कहा कि विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन बाकी रह गया है. इसलिए भाजपा युवा मोर्चा पूरे जोर शोर से पार्टी को चुनाव में मजबूत बनाने के लिए जुट गई है.
'विकास का काम कर रही डबल इंजन की सरकार'
प्रदेश अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं. राज्य सरकार और केंद्र सरकार के विकास योजनाओं को गांव और शहर के सभी मोहल्ले में जाकर लोगों को बताएं. जिस तरह बिहार में डबल इंजन की सरकार विकास का काम कर रही है, इसे आम जनता ने काफी राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ेंः चारा घोटाला: लालू यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में 11 सितंबर को सुनवाई
'पार्टी की नीतियों को गांव-गांव तक पहुंचाना है'
पार्टी के कामों के गिनाते हुए दुर्गेश सिंह ने कहा कि यही बिहार में सड़कें गड्ढे में तब्दील रहती थी. अब वही बिहार में ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक सड़कों का निर्माण हुआ. लोगों को आने जाने में सुविधा होने लगी. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि हम लोगों को संगठन को मजबूत करना है, अपनी पार्टी की नीतियों को गांव गांव घर-घर तक पहुंचाना है.