जहानाबाद: बिहार की राजनीति में महागठबंधन में लगातार खींचतान चल रहा है. जिससे सरकार के पूरे पांच साल तक चलने को लेकर लोगों से संशय है. विपक्ष तो बिहार की महागठबंधन सरकार पर निशाना साध ही रही है. साथ ही राजद कोटे के मंत्री भी लगातार अपने विवादित बयानों से बिहार सरकार को मुश्किल में डाल रहे हैं. जिसको लेकर जदयू का NDA में शामिल होने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं. लेकिन इन सबके के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता सह राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है.
ये भी पढ़ें- बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर बोले- 'अभी देश में प्रधानमंत्री का कोई पोस्ट खाली नहीं है'
विवेक ठाकुर ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना : बीजेपी राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह में शामिल होने के लिए लोगों को निमंत्रण देने के लिए जिले में पहुंचे थे. जहां के परिसदन में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार ना भाजपा में आने वाले हैं और ना ही ऐसा होने वाला है. उन्होंने कहा कि अब उनके राजनीतिक पारी का अंत हो रहा है. भाजपा वही करेगी जो बिहार की जनता चाहेगी.
'बिहार की जनता भाजपा को आगे बढ़वा रही है और लड़वा भी रही है. जिसका परिणाम भी उपचुनाव में दिख गया है. मौजूदा वक्त में भाजपा में शामिल होने वालों की लंबी कतार लगी है.' - विवेक ठाकुर राज्यसभा सांसद
'बिहार में बीजेपी पर लोगों को भरोसा' : प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बिहार की मौजूदा राजनीति हालात पर चर्चा किया और कई बातें रखी. दरअसल 22 फरवरी को पटना के बापू सभागार में आयोजित होने वाले स्वामी सहजानंद सरस्वती के जयंती समारोह में कार्यकर्ताओं को शामिल होने के लिये निमंत्रण देने वो जहानाबाद पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि हमको जल्दबाजी नहीं है. हम लोग संयम से काम लेने वाले लोग हैं. जनता अपना फैसला बिहार के उपचुनाव में विभिन्न पार्टियों को दिखा चुकी है, कि आज का जनमानस किसके साथ है?. उन्होंने कहा कि बीजेपी 2024 लोकसभा चुनाव भारी बहुमत से जीतकर पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से केंद्र में सरकार बनाएगी.