जहानाबाद: शिक्षा विभाग की ओर से आज जिले में मानव श्रृंखला की सफलता के लिए जागरुकता रैली निकाली गई. लोगों को अगले महीने होने वाले मानव श्रृंखला को लेकर जागरूक करने के लिए यह रैली निकाली गई. इसमें साक्षरता कर्मी, शिक्षक, शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज सहित कई लोग शामिल हुए.
रैली की शुरुआत गांधी मैदान से की गई, जो शहर होते हुए डीएम ऑफिस तक पहुंची. वहां आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारी अभी से चल रही है. रैली में शामिल लोग पौधारोपण करने के लिए नारे लगा रहे थे. हाथों में बैनर लेकर लोगों को नशा का सेवन न करने और बाल विवाह रोकने के लेकर जागरूक किया गया.
ये भी पढ़ें- रेल परिचालन पर पड़ा ठंड का असर, इन ट्रेनों को किया गया रद्द
19 जनवरी को मानव श्रृंखला का आयोजन
जानकारी देते हुए बीपीओ दुर्गा प्रसाद ने बताया कि जन जीवन हरियाली योजना को सफल बनाने के लिए 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाना है. जिसमें सभी लोगों की भागीदारी जरूरी है. पर्यावरण की रक्षा के लिए सभी लोगों को पौधारोपण करने की भी जरूरत है. उन्होंने कहा कि पानी बचाना भी आने वाले भविष्य के लिए बेहद जरूरी है. यही जिला प्रशासन और सरकार का मकसद है.