जहानाबादः बिहार में जहानाबाद के मंदिर से भगवान की मूर्ति चोरी हो गई. अष्टधातु से बनी राम-जानकी और लक्ष्मण की मूर्ति चोर लेकर भाग (Ashtadhatu idol stolen from temple in Jehanabad) निकले. जिले के भेलावर ओपी क्षेत्र के इमलिया गांव में बहुत पुराना रघुनाथ कुंज मंदिर है. इसमें अष्टधातु की राम-जानकी जी की मूर्ति थी. चोरों ने इस मूर्ति को चुरा लिया. चोरी की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ेंः दुर्गा मंदिर से लाखों का आभूषण लेकर चोर फरार, सीसीटीवी की मदद से चोर की तलाश में जुटी पुलिस
रघुनाथ कुंज मंदिर में हुई चोरीः इमलिया गांव में रघुनाथ कुंज मंदिर के पुजारी जगत नारायण शर्मा ने बताया कि गुरुवार की शाम भगवान की पूजा-अर्चना कर मंदिर के गेट में ताला लगा कर हम अपने घर चले गए. जब मैं शुक्रवार की सुबह पूजा करने के लिए मंदिर में पहुंचा तो देखा कि मंदिर का गेट का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद जब मंदिर के अंदर गए तो देखा कि मेरा सामान, बर्तन, झाल इत्यादि सब गायब था. जब भगवान के स्थान पर गए तो देखा कि राम जानकी लक्ष्मण भगवान की मूर्ति भी चोर चुराकर लेकर चले गए थे.
काफी खोजबीन पर भी नहीं मिली मूर्तिः पुजारी ने बताया कि जैसे ही इस घटना की सूचना गांव वासियों को मिली बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंच गए और इधर उधर खोजबीन भी करने लगे. लेकिन चोरों ने राम-जानकी और लक्ष्मण की मूर्ति और मंदिर के सभी सामान चुरा कर ले कर चले गए थे. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इस घटना की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.
70 साल पुराना है मंदिरः ग्रामवासियों का कहना है कि मूर्ति अष्टधातु की बनी हुई थी. यह मंदिर लगभग 70 वर्ष पुराना है. यहां भगवान की स्थापना की गई थी. अगर इसकी कीमत आंकी जाए तो करोड़ों रुपये में हो सकती है. जिस तरह से चोरों ने भगवान को भी चुरा लिया. इससे तो प्रतीत होता है कि आज के समय में भगवान भी सुरक्षित नहीं हैं. आम लोगों की बात करना तो बेमानी साबित होगा चोरों का उत्पात काफी जोरों पर है.
"गुरुवार की शाम भगवान की पूजा-अर्चना कर मंदिर के गेट में ताला लगा कर हम अपने घर चले गए. जब मैं शुक्रवार की सुबह पूजा करने के लिए मंदिर में पहुंचा तो देखा कि मंदिर का गेट का दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद जब मंदिर के अंदर गए तो देखा, राम जानकी लक्ष्मण भगवान की मूर्ति भी चोर चुराकर लेकर चले गए थे" - जगत नारायण शर्मा, पुजारी