जहानाबाद: कोरोना वायरस को लेकर लगे लॉकडाउन की प्रशासन की अपील के बाद लोग पालन कर रहे हैं. वहीं, लॉकडाउन के इस सन्नाटे में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. चोरों ने एक बार फिर पुलिस को धता बताते हुए नगर थाना क्षेत्र के भगीरथ बिगहा मोहल्ले की आंगनबाड़ी सेविका के बंद घर से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और कीमती सामान पर हाथ साफ कर लिया.
ताला तोड़कर संपत्ति पर किया हाथ साफ
घटना के बारे में रेणु कुमारी ने कहा कि वह लॉकडाउन के दौरान घर में ताला बंद कर अपने गांव चली गई थी. घर में कोई नहीं था. इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने सीढ़ी लगाकर घर के अंदर प्रवेश किया. यहां घर में रखे बक्से और अलमीरा का ताला तोड़ कर 60 हजार नगद और सोने चांदी की जेवरात सहित अन्य कीमती सामान चुरा ले गए.
सोने के जेवरात गायब
महिला ने बताया कि घर का एक सदस्य जब यहां आया तो पता चला कि अंदर गेट का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद उसने फोन कर हमलोगों को बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है. हमने यहां आकर देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा था. सभी का ताला टूटा था और सामान गायब था, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुटी है. वहीं, बताते चलें कि इधर लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.