जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में दो पक्षों में झड़प (Clash Between Two Sides in Jehanabad) हुई है. दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले हैं. इस घटना में 2 महिला समेत 5 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल (Jehanabad Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है. हालांकि वहां भी दोनों पक्ष आपस में उलझ गए और एक-दूसरे के साथ मारपीट करने लगे.
ये भी पढ़ें: VIDEO: डेहरी में महिलाओं ने JDU नेता को बीच सड़क पर लात-घूसों से खूब पीटा
बच्चों की लड़ाई में बड़े भी कूदे: बताया जाता है कि जहानाबाद जिले के परस बीघा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में बच्चों की लड़ाई में घर के बड़े भी कूद पड़े थे, जिस वजह से हिंसक झड़प हुई. दोनों पक्ष में जमकर लाठियां चलीं. जिसमें 2 महिला समेत 5 लोग घायल हुए हैं. एक पक्ष के सतेंद्र साव, बिजेंदर साव, रेखा देवी और एक अन्य घायल हुए हैं. वहीं दूसरे पक्ष से रंजीता देवी नामक महिला भी घायल हुई है.
अस्पताल में भी आपस में भिड़े: सभी घायलों को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दोनों पक्ष अस्पताल परिसर में ही आपस में भिड़ गए और मारपीट करने लगे.
सदर अस्पताल में सभी भर्ती: अस्पताल के डॉक्टर की ओर से इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. फिलहाल सभी का इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: छपरा सदर ब्लाक परिसर में तड़तड़ाई गोली, लोगों ने भाग कर बचाई अपनी जान
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP