जहानाबाद: लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के बिहार आने का सिलसिला जारी है. मजदूरों के काम बंद होने के कारण घर वासपी हो रही है. ऐसे में सरकार की ओर से चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लोग वापस लौट रहे हैं. सोमवार को यूपी-बिहार के कर्मनाशा स्टेशन से 349 मजदूरों को जहानाबाद वापस उनके गृह जिला लाया गया.
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 349 मजदूरों और उनके परिवार जहानाबाद पहुंचे. जहां स्टेशन पर ही मेडिकल जांच की गई और रजिस्ट्रेशन के बाद भोजन का प्रबंध कराकर उन्हें क्वारंटीन सेंटर के लिए रवाना कर दिया गया. इस दौरान प्रशासन ने स्टेशन पर पुख्ता इंतजाम था. पूरे परिसर की बैरिकेडिंग की गई थी. साथ ही बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई थी.
SP ने दी जानकारी
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि कर्मनाशा स्टेशन से स्पेशल ट्रेन से 349 मजदूरों को लाया गया है. जिसमें जहानाबाद जिले के 123, अरवल जिले के 67 और नालंदा जिले के 159 लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि स्टेशन पर ही लोगों की जांच के बाद ही क्वारंटीन सेंटर भेजा गया. एसपी ने कहा कि जितने भी लोग बाहर हैं, सभी को धीरे-धीरे लाया जा रहा है.