जहानाबाद: कोरोना वायरस की मार झेल रहे मजदूरों की मदद के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन के जरिए उन्हें अपने घरों तक पहुंचाया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को पहली बार स्पेशल ट्रेन श्रमिकों को लेकर जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची. जिसमें जहानाबाद, अरवल और नालंदा जिले की कुल 290 यात्री सवार थे .
290 मजदूर पहुंचे जहानाबाद
बता दें कि दूसरे राज्यों में लॉकडाउन की वजह से कई प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं. जिन्हें वापस लाने के लिए सरकार की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को कर्मनाशा स्टेशन से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जहानाबाद और उसके आसपास के जिले के 290 मजदूर अपने गृह जनपद पहुंचे. जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किये गए था.
जहानाबाद जिले के 160, अरवल के 30 और नालंदा के 100 यात्री ट्रेन में सवार थे. प्रशासन की ओर से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए सारे इंतजाम किए गए थे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उन्हें ट्रेन से नीचे उतारा गया. इसके बाद स्क्रिनिंग कर उनका रजिस्ट्रेशन करवाया गया. वहीं, मेडिकल चेकअप के बाद सभी को बस से क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया.
स्टेशन पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती
स्टेशन पर मेडिकल टीम के साथ मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई थी. इस दौरान डीएम नवीन कुमार और एसपी मनीष के साथ तमाम आला अधिकारी स्टेशन पर चौकसी बरत रहे थे. डीएम ने बताया कि पहली बार 290 मजदूर कर्मनाशा स्टेशन से जहानाबाद पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि जो यात्री दूसरे जिले के थे उन्हें बस से भेज दिया गया. वहीं, जहानाबाद के मजदूरों का मेडिकल चेकअप करने के बाद नाश्ता और रजिस्ट्रेशन करवाकर उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया.