जहानाबाद: जिल के मलाठी गांव से महाराष्ट्र में चेन स्नेचिंग और बाइक चोरी की घटना में शामिल 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी के ऊपर महाराष्ट्रमें बाइक चोरी और चेन स्नेचिंग सहित कई आपराधिक मामला दर्ज है.
गिरफ्तारी को आरोपी पर महाराष्ट्र पुलिस के द्वारा 25000 का इनाम भी रखा गया था और उसकी गिरफ्तारी के लिए महाराष्ट्र पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी भी की जा रही थी. लेकिन वह अपने गांव जहानाबाद के टेहटा ओपी क्षेत्र के मराठी गांव में छुपा हुआ था. जहानाबाद पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर महाराष्ट्र पुलिस के हवाले कर दिया गया है. आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस अपने साथ ले गई है.
ये भी पढें: बाटला हाउस मामले के दोषी आरिज खान को फांसी की सजा
जहानाबाद के एसडीपीओ ने बताया कि अपराधी दो भाई महाराष्ट्र के गोपालगंज जिले में कई कांड कर अपने गांव चला आया था. इसकी सूचना महाराष्ट्र पुलिस द्वारा दिया गया और संयुक्त रूप से छापामारी की गई. लेकिन एक भाई भागने में सफल रहा. लूटी गई कुछ सामान भी बरामद किया गया है, जो महाराष्ट्र पुलिस अपने साथ ले गई.