जहानाबाद: जिला प्रशासन के तरफ से शहर में आपात राहत की व्यवस्था की गई है. शहरी फुटपाथ दुकानदार संघ लगातार शहर में अरवल मोड़ के पास एक आपदा राहत शिविर की मांग कर रहे थे, उसी के मद्देनजर शहर में दो कैंप खोला गया है.
शहर के अरवल मोड़ के पास राहत शिविर की व्यवस्था की गई. यहां पर इस मार्ग से जाने वाले राहगीरों के लिए मददगार साबित हो रहा है. लॉक डाउन के दौरान अन्य राज्यों से प्रवासी मजदूर जिले में लौट रहे हैं. ऐसे में शहर में दो राहत शिविर बनाए गए हैं. यहां गरीब लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की गई है.
'राहत शिविर मददगार हो रहा साबित'
वहीं, जिला अधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन और नगर परिषद के तरफ से उठए गए कदम काफी सराहनीय है. गरीब लोगों के लिए जलपान काफी मददगार साबित हो रहा है. 21 दिन के लॉक डाउन में काफी लोग को परेशानियां हो रही है. खानपान को लेकर शहर में दो केंद्र शहर में बनाए गए है. इस रास्ते से जो भी लोग जाते हैं, उनको इससे काफी राहत मिलती है.