ETV Bharat / state

जमुई में महिला से छेडख़ानी करना युवक को पड़ा महंगा, लोगों की पिटाई से अस्पताल में भर्ती - etv news

जमुई में महिला के साथ छेड़खानी का मामला सामने (Youth Molested Woman In Jamui) आया है. जहां पीड़ित आरोपी युवक को लोगों ने पकड़ कर जमकर पीट दिया. घायल युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

जमुई में छेड़खानी करना युवक को पड़ा महंगा
जमुई में छेड़खानी करना युवक को पड़ा महंगा
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 11:06 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में एक युवक को महिला के साथ छेड़खानी करना महंगा पड़ (Crime In Jamui) गया. बकरी चरा रही एक महिला के साथ युवक ने छेड़खानी की. युवक को छेड़खानी करते हुए जानवर चरा रहे कुछ चरवाहे ने मौका-ए वारदात पकड़ लिया और जमकर उसकी धुनाई कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. जहां युवक का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- बुजुर्ग महिला से छेड़खानी के बाद दो युवकों की पिटाई, हुए गिरफ्तार

युवक को छेड़खानी करना पड़ा महंगा : मिली जानकारी के अनुसार महिला को गलत नीयत की मंशा से खींचते हुए युवक झाड़ी की ओर ले जाने लगा तभी महिला के शोर मचाने पर कुछ दूरी पर जानवर चरा रहे चरवाहों ने महिला की आवाज सुनकर दौड़ पड़े और छेड़खानी कर रहे युवक को मौका-ए वारदात पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी. जिससे युवक जख्मी हो गया.

'महिला के साथ घटना हुई है. पीड़िता द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. फिलहाल युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अभिरक्षा में छेड़खानी का प्रयास कर रहे पिटाई से जख्मी युवक का इलाज कराया जा रहा है.' - विजेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष

'महिला को छेड़कर कोई भागा था, कुछ लोग उसको खोज रहे थे. हम उधर से ही आ रहे थे, रोड पर कुछ लोग हमको रोका. 20 की संख्या में रहे लोग हमसे पूछा कोई भागा है, इधर से तो हम बोले हम नहीं जानते हैं. नहीं देखे हैं तो हमको ही मारने लगे. चेहरा से बहुत लोग को पहचानते हैे, लेकिन नाम सभी का नहीं बता पाऐंगे. लोगों ने लाठी-डंडों और रड से बेरहमी से मारा है.' - आरोपी युवक

जमुई: बिहार के जमुई में एक युवक को महिला के साथ छेड़खानी करना महंगा पड़ (Crime In Jamui) गया. बकरी चरा रही एक महिला के साथ युवक ने छेड़खानी की. युवक को छेड़खानी करते हुए जानवर चरा रहे कुछ चरवाहे ने मौका-ए वारदात पकड़ लिया और जमकर उसकी धुनाई कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. जहां युवक का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- बुजुर्ग महिला से छेड़खानी के बाद दो युवकों की पिटाई, हुए गिरफ्तार

युवक को छेड़खानी करना पड़ा महंगा : मिली जानकारी के अनुसार महिला को गलत नीयत की मंशा से खींचते हुए युवक झाड़ी की ओर ले जाने लगा तभी महिला के शोर मचाने पर कुछ दूरी पर जानवर चरा रहे चरवाहों ने महिला की आवाज सुनकर दौड़ पड़े और छेड़खानी कर रहे युवक को मौका-ए वारदात पकड़ लिया और उसकी धुनाई कर दी. जिससे युवक जख्मी हो गया.

'महिला के साथ घटना हुई है. पीड़िता द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. फिलहाल युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अभिरक्षा में छेड़खानी का प्रयास कर रहे पिटाई से जख्मी युवक का इलाज कराया जा रहा है.' - विजेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष

'महिला को छेड़कर कोई भागा था, कुछ लोग उसको खोज रहे थे. हम उधर से ही आ रहे थे, रोड पर कुछ लोग हमको रोका. 20 की संख्या में रहे लोग हमसे पूछा कोई भागा है, इधर से तो हम बोले हम नहीं जानते हैं. नहीं देखे हैं तो हमको ही मारने लगे. चेहरा से बहुत लोग को पहचानते हैे, लेकिन नाम सभी का नहीं बता पाऐंगे. लोगों ने लाठी-डंडों और रड से बेरहमी से मारा है.' - आरोपी युवक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.