ETV Bharat / state

Jamui Crime: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, प्रेमिका और उसके परिवार वाले गिरफ्तार - जमुई में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या

जमुई में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या कर दी गई. युवक का शव घर के पास ही खेत में बरामद किया गया है, जिसके गले पर रस्सी के निशान मिले हैं. बतौर पुलिस युवक के गले में फंदा लगाकर हत्या की गई है. युवक को किसी ने फोन कर बुलाया था, तभी से गायब था. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 5:11 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. घटना को अंदाम देने के बाद शव को खेत में फेंक दिया गया. घटना जिले के लछुआड़ थानाक्षेत्र के फुलवरिया कोड़ासी गांव की है. घटना की सूचना मिलने के बाद लछुआड़ थाने की पुलिस युवक के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः Saran News: सोता रहा होमगार्ड जवान, थाने में घुसकर राइफल ले गए चोर

एक दिन पूर्व से ही गायब थाः मृतक युवक की पहचान जमुई जिले के फुलवरिया कोड़ासी गांव निवासी दिनेश कोड़ा का पुत्र विपिन कोड़ा (24) के रूप में की गई है. मृतक के स्वजनों ने बताया कि देर रात युवक को किसी ने फोन कर बुलाया था, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटा. खोजबीन शुरू की गई, लेकिन रात होने की वजह से कुछ पता नहीं चल सका. युवक नहीं मिलने से परिजनों को डर सताने लगा कि कोई अनहोनी न हो गया हो.

खेत में मिला शवः शुक्रवार की सुबह घर से कुछ दूरी पर स्थानीय लोगों ने खेत में युवक का शव को देखा. इसकी सूचना पर शव देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसकी सूचना पर मृतक के परिवार वाले भी शव देखने के लिए आए तो पहचान कर इसकी सूचना लछुआड़ पुलिस को दी गई. इस बाबत लछुआड़ थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है. युवक के गले में रस्सी का निशान बना है. इससे प्रतीत होता है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई है.

विवाहिता से प्रेम प्रसंगः लोगों के अनुसार युवक का गांव के ही किसी बगल की एक विवाहिता से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके वजह से वह विवाहिता के परिवार वालों के आंखों का किरकिरी बना था. इसी में इसकी हत्या कर देने की बात सामने आयी है. हालांकि इस मामले में प्रेमिका महिला व उसके देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अभी तक कुछ खुलासा नहीं हो पाया है.

"प्रथम दृष्टया सामने आया है कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रेमिका व उसके परिवार वालों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मामला और भी स्पष्ट हो सकेगा. इसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी." -विजेंद्र कुमार सिंह, लछुआड़ थानाध्यक्ष

जमुईः बिहार के जमुई में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. घटना को अंदाम देने के बाद शव को खेत में फेंक दिया गया. घटना जिले के लछुआड़ थानाक्षेत्र के फुलवरिया कोड़ासी गांव की है. घटना की सूचना मिलने के बाद लछुआड़ थाने की पुलिस युवक के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः Saran News: सोता रहा होमगार्ड जवान, थाने में घुसकर राइफल ले गए चोर

एक दिन पूर्व से ही गायब थाः मृतक युवक की पहचान जमुई जिले के फुलवरिया कोड़ासी गांव निवासी दिनेश कोड़ा का पुत्र विपिन कोड़ा (24) के रूप में की गई है. मृतक के स्वजनों ने बताया कि देर रात युवक को किसी ने फोन कर बुलाया था, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटा. खोजबीन शुरू की गई, लेकिन रात होने की वजह से कुछ पता नहीं चल सका. युवक नहीं मिलने से परिजनों को डर सताने लगा कि कोई अनहोनी न हो गया हो.

खेत में मिला शवः शुक्रवार की सुबह घर से कुछ दूरी पर स्थानीय लोगों ने खेत में युवक का शव को देखा. इसकी सूचना पर शव देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसकी सूचना पर मृतक के परिवार वाले भी शव देखने के लिए आए तो पहचान कर इसकी सूचना लछुआड़ पुलिस को दी गई. इस बाबत लछुआड़ थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है. युवक के गले में रस्सी का निशान बना है. इससे प्रतीत होता है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई है.

विवाहिता से प्रेम प्रसंगः लोगों के अनुसार युवक का गांव के ही किसी बगल की एक विवाहिता से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके वजह से वह विवाहिता के परिवार वालों के आंखों का किरकिरी बना था. इसी में इसकी हत्या कर देने की बात सामने आयी है. हालांकि इस मामले में प्रेमिका महिला व उसके देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अभी तक कुछ खुलासा नहीं हो पाया है.

"प्रथम दृष्टया सामने आया है कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रेमिका व उसके परिवार वालों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मामला और भी स्पष्ट हो सकेगा. इसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी." -विजेंद्र कुमार सिंह, लछुआड़ थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.