जमुई: जिले के बरहट थाना क्षेत्र में गुरुवार को अगवा किए गए ट्रैक्टर चालक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे. परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
मामला बरहट थाना क्षेत्र के तमकुलिया भलूका मार्ग का है. जहां गुरुवार को अपहरणकर्ताओं ने लक्ष्मीपुर निवासी चंद्रिका यादव और बाल्मीकि ठाकुर का अपहरण कर लिया था. बाद में अपहरणकर्ताओं ने चालक को छोड़ने के बदले एक लाख की फिरौती मांगी. देर रात ट्रैक्टर मालिक पैसे लेकर पहुंचा. उसके साथ पुलिस भी थी. पैसा लेने के लिए अपहरणकर्ताओं ने दुर्गा मरांडी नामक अपराधी को भेजा, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ आया एक अपहृत चालक चंद्रिका यादव तो छूट गया. लेकिन पुलिस की भनक लगते ही दूसरे चालक बाल्मीकि ठाकुर को अपराधी जंगल की तरफ लेकर चले गए. जहां उसकी हत्या कर दी थी.
'अपराधियों ने एक चालक की हत्या कर दी'
थाना प्रभारी मो. अब्दुल हलीम अहमद ने बताया कि जंगल से शव बरामद कर लिया गया. मृतक के साथी चालक ने बताया कि उसका भी अपहरण हुआ था. ट्रैक्टर मालिक से एक लाख फिरौती की रकम मांगी गई थी. फिरौती की रकम नहीं देने पर चालक की हत्या कर दी गई.
'अपहरण के बाद कर दी गई हत्या'
मृतक के पिता सुरेश ठाकुर ने बताया कि बाल्मीकि ठाकुर (22) ट्रैक्टर चलाता था, जिसकी अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. पिता ने बताया कि एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी मिली है, लेकिन पुलिस इस बात को हमसे छुपा रही है.