जमुई: खैरा प्रखंड के गिद्धेश्वर जंगल स्थित गूलर के पेड़ पर मवेशी के लिए पता तोड़ रहा था, तभी युवक हाई वॉल्टेज करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित मृतक के परिजनों ने खैरा गरही मुख्य मार्ग को जाम कर परिजन मुआवजे की मांग करने लगे.
यह भी पढ़ें: 18 कार्टन विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, होली में खपाने की थी तैयारी
बताया जाता है कि खैरा प्रखंड के देवला टॉड गांव निवासी हाशमी गुलर के पेड़ पर चढ़कर मवेशियों के लिए पत्ता तोड़ रहा था. तभी बिजली के 11,000 वॉल्टेज तार की चपेट में आने से युवक की झुलस कर मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. खैरा गरही मुख्य मार्ग के समीप घंटों सड़क जाम कर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग करने लगे.
सरकारी मुआवजा देने के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया
वहीं, सूचना के बाद खैरा प्रखंड विकास पदाधिकारी, थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, अवर निरीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को सरकारी मुआवजे का आश्वासन दिया.