जमुई(लक्ष्मीपुर): जिले में तिलक समारोह का उत्सव उस वक्त मातम में बदल गया जब लड़के का चचेरा भाई करेंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया. उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचा गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र का मामला
पूरा मामला लक्ष्मीपुर प्रखंड के सनखपरी गांव का है. जहां रविवार को पिंटू पासवान का तिल समारोह था. शाम में लड़की पक्ष के लोग आने वाले थे. लिहाजा पिंटू का चचेरा भाई प्रमोद कुमार सुबह से ही तैयारी में जुटा था.
मातम में बदल गया उत्सव का माहौल
प्रमोद दोपहर में सब्जी लाने के लिए बाजार गया था. बाजार से लौटने के क्रम में हाई वोल्टेज तार टूट कर उसके शरीर पर गिर गया. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. प्रमोद घर के करीब पहुंच चुका था, तब घटना का शिकार हो गया. तिलक उत्सव का माहौल देखते-देखते मातम में बदल गया. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि तार काफी जर्जर हो चुका था. विभाग से कई बार इसकी शिकायत भी की जा चुकी थी. लेकिन कोई सुध लेने नहीं आया था. यदि समय रहते तार बदल गया होता तो यह घटना नहीं होती.