जमुईः जिले में पटवन के लिए मोटर लगाने के दौरान युवा किसान करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया. आसपास के खेत में काम कर रहे किसानों ने आनन-फानन में मोटर का लाइन काटकर उसे करंट से मुक्त कराया. फिर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल ले पहुंचा गया. जहां डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया.
सिकंदरा थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल पूरा मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के रामसागर गांव का है. जहां रामनंदन महतो का 18 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार रविवार दोपहर खेत में पानी पटाने के लिए बहियार गया था. जहां मोटर में बिजली का तार जोड़ने के दैरान वह करंट की चपेट में आ गया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
अस्पताल में युवक को मृत घोषित किए जाने के बाद उसके माता-पिता दहाड़ मारकर रोने लगे. ग्रामिणों ने उन्होंने किसी तरह संभाल कर घर लाया. युवक की असमय मौत की पूरा गांव गमगीन हो गया. लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा था कि संजीव अब उनके बीच नहीं रहा.